नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले के खिलाफ केस दर्ज
काशीपुर(उद संवाददाता)। नौकरी दिलाने के नाम पर हुई लाखों की ठगी के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया। पुलिस को दी तहरीर में आरटीसी हेमपुर चांदपुर में फार्म चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद से सेवानिवृत्त हरि सिंह पुत्र राम प्रसाद प्रसाद प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2016 में डड्ढूटी के दौरान उसका परिचय अशवीय प्रजनन स्टैंड बाबूगढ़ कैंट एरिया गाजियाबाद में गार्ड के पद पर कार्यरत ज्ञानेंद्र शर्मा पुत्र दयानंद शर्मा से हो गया। नजदीकी बढ़ने पर जब उसने यह बताया कि उसका महकमे के उच्चाधिकारियों से बेहतर तालमेल है और वह किसी की भी सरकारी नौकरी लगवा सकता है। आरोप है कि इस बीच सईस के पद पर रिक्तियां निकलने पर ज्ञानेंद्र शर्मा ने उससे 6 लाख रुपयों की डिमांड और कहां कि बाबूगढ़ छावनी अथवा सहारनपुर मिलिट्री डिपो बाबूगढ़ छावनी अथवा सहारनपुर मिलिट्री डिपो बाबूगढ़ छावनी में वह कहीं उसे नौकरी पर रखवा देगा। उसकी बातों पर विश्वास कर उसने वर्ष 2016 की 25 फरवरी को नेट बैंकिंग के जरिए 4 लाख ज्ञानेंद्र शर्मा की पत्नी खुशबू के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी द्वारा बाकी के दो लाख और और डिमांड करने पर इसी वर्ष 29 जून को और अदा किए। आरोप है कि नियुक्तियां होने के बाद जब उसका काम नहीं हुआ तो खुद को ठगा महसूस कर उसने दिए रकम को वापस करने की बात कही। तमाम प्रयास के बाद आरोपी ने वर्ष 2017 कि 10अगस्त को उसे एक चेक दिया जो बाउंस हो गया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि रकम मांगने पर आरोपी ठग द्वारा उसे लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।