किसानों ने रोकी गन्ने की आवक

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। अिखल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आ“वान पर ग्रामीण भारत बंद के दौरान जनपद के आसपास के ग्रामीणों ने अपने अपने क्षेत्र में अपने काम धंधों को पूर्णता बंद रखा गन्ने की आवक रोक दी गई एवं किसानों द्वारा अपने अपने गांव से दूध एवं फल सब्जी आदि का भी आवागमन नहीं होने दिया। किसानों ने मुख्य रूप से अपनी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य का डेढ़ गुना एवं संपूर्ण कर्ज माफी फसल बीमा योजना में अनियमितता किसान पेंशन एवं किसानों की आय दोगुनी करने जैसे मसलों पर सरकार के द्वारा किए गए वादों पर इस बंद के आ“वान से चेतावनी दी कि सरकार अपने किए गए वादों को पूरा करें अन्यथा किसानों को मजबूर होकर आंदोलन करने पड़ेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से तराई किसान संगठन के अध्यक्ष तजिंदर सिंह विर्क, विक्रम सिंह, अमनदीप सिंह, जसवीर सिंह, संतोख सिंह, कुलदीप , शिवकुंवर पाल, राधेश्याम, मोबीन अहमद, जसविंदर सिंह, वीर सिंह कुलविंदर सिंह आदि समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.