केंद्र सरकार के खिलाफ गरजे श्रमिक संगठन
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ आज राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत श्रमिक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जनपद के तमाम श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने अम्बेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर गुबार निकाला। धरना स्थल पर आयोजित सभा कोा सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों के हाथों काखिलौना बन चुकी है और निरन्तर श्रमिक विरोधी नीतियां लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि जिला मुख्यालय की बात लें तो सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री के श्रमिक अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर पिछले एक वर्ष से अधिक निरन्तर आंदोलन कर रहे हैं वहीं अन्य कई फैक्ट्रियों के श्रमिक भी आंदोलित हैं लेकिन शासन प्रशासन एवं अन्य अधिकारी श्रमिकों के हितों की बजाय फैक्ट्री प्रबंधन की बात सुनते हैं।उन्होंने कहा कि हालात यहां तक पहुंच चुके हैं कि आयेदिन श्रमिकों को परिवार का भरण पोषण करना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि आज देश में बैंक, बीमा, सुरक्षा स्वास्थ्य, शिक्षा, रेलवे सहित कई सार्वजनिक क्षेत्रें की कम्पनियों का निजीकरण करने का काम तेजी से जारी है। वहीं बीएसएनएल के कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को पूंजीपतियों की चिंता है न कि मजदूर वर्ग की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संविधान व लोकतंत्र पर निरंतर हमले कर रही है। मजदूरों के खून पसीने की कमाई से पूंजीपतियों की तिजोरियां भरी जा रही हैं। वक्ताओं ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के विज्ञापन पर अरबों रूपए खर्च करने वाली केंद्र सरकार आशा व अन्य महिला कामगरों के श्रम का शोषण कर न्यूनतम वेतन तक देने को तैयार नहीं। श्रमिकों के अधिकार निरन्तर खत्म किये जा रहे हैं। सभा को गणेश मेहरा, दिनेश तिवारी, रीता कश्यप, निरंजनलाल, दिनेश भ्ज्ञट्ट, आनंद नेगी, शिवदेव सिंह, ललित बोरा, राजेंद्र गुप्ता, रोहित, हरजीत सिंह, ऋषिपाल सिंह, निशान सिंह, मीरा पाल, चित्र चैहान, मुकुलसिन्हा, जनार्दन सिंह, ओएन गुप्ता, श्यामसुंदर मिश्रा, सौरभ पटेल, विनित कपिल, चंदन सिंह,कुलविंदर सिंह व नंदन सिंह सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस दौरान विभिन्न श्रमिक संगठनों से आये भारी संख्या में लोग मौजूद थे।