पहली ई कैबिनेट बैठक में छह प्रस्तावों पर लगी मुहर

0

देहरादून(उद संवाददाता)। उत्तराखण्ड सरकार की आज पहली ई-कैबिनेट बैठक खत्म हुई जिसमें 7 बिंदुओं पर चर्चा की गई। वहीं इस कैबिनेट में 7 में से 6 बिंदुओ पर मुहर लगी। बता दें कि त्रिवेंद्र सरकार की यह कैबिनेट बैठक उत्तराखंड के लिए एक नई पहल और नई शुरूआत है जो कि पेपर लेस थी। ई कैबिनेट में हुए फैसलों के मुताबिक अब गंगा गाय महिला डेयरी का लाभ कॉपरेटिव के मेंबर के सभी सदस्यों को मिलेगा, महिलाओं को प्रथमिकता दी जाएगी। राजकीय महाविद्यालय में खाली पड़े प्रवक्ता के पदों पर 1 साल के लिए अनुबंध के तहत भरने पर मुहर लगी, प्रधानचार्य को पद भरने का अधिकार दिया गया। केदारपुरी में आपदा प्रभावित को राज्य सरकार भवन बनाएगी, पहले सीसीआर से भवन निर्माण को सरकार ने मंजूरी दी थी। मानसरोवर यात्र के लिए उत्तराखंड वासियो को25 हजार की जगह 50 हजार का अनुदान दिया जा येगा। गन्ने के समर्थन मूल्य को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.