राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। आदर्श कालोनी स्थित जनता प्राईमरी स्कूल में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन स्वयं सेवियों ने लक्ष्यगीत, संकल्प गीत व उत्साह गीत के साथ हुआ। अन्तिम दिन समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्मकुमारी संस्थान से राजयोगिनी बी-के- सूरजमुखी दीदी विशिष्ट अतिथि बीकेनिर्मल, बीके रश्मि तथा प्रधानाचार्य डॉ- सतीश अरोरा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सुरेश राजदेव ने की। कार्यक्रम अधिकारी विरेन्द्र जोशी ने विगत सात दिनों के कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि स्वयंसेवियो ने पर्यावरण संरक्षण, नशा उन्मूलन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मतदान जागरूकता जैसे जनजागरूक अभियानों के माध्यम से चयनित बस्ती आदर्श कालोनी के लोगोें को जागरूक किया तथा स्वयंसेवियों ने बौद्धिक सत्र के माध्यम से भारतीय संस्कृति और नैतिकता की जानकारी प्राप्त की तथा समाज में व्याप्त बुराईयों को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्वयंसेवियों ने रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें छात्र स्वंयसेवी प्रवेश कुमारी ने सरस्वती वंदना पर नृत्य करके कार्यक्रम का शुभांरम्भ किया। वही स्वंयसेवी राजेश कुमार ने चन्दन है इस देश की माटी गीत को गाकर कार्यक्रम को देशभक्ति से सरोबर कर दिया। मुख्य अतिथि राजयोगिनी बीके सूरजमुखी ने स्वयं सेवियों को बधाई देते हुए कहा कि स्वयंसेवियों ने इस शिविर के माध्यम से जो भी शिक्षा ग्रहण की है वह अपने जीवन में अपनाते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। प्रधानाचार्य श्री अरोरा ने कार्यक्रम अधिकारी विरेन्द्र जोशी एवं स्वयंसेवियों को विशेष शिविर के सफल संचालन की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से सेवा करने का एक अवसर है जिसमें स्वयंसेवी इस शिविर के माध्यम से स्वाबलम्बी व आत्मनिर्भर होकर जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान सह कार्यक्रम अिधकारी अमित कपूर, महावीर, देवेन्द्र रावत, देवरथ, तजेन्द्र सिंह, रंजीत राज, माया, इज्या,आयुषी,अर्चना,पूजा शर्मा, रामबिलास, यतेन्द्र आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.