एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने फूंका पाकिस्तान का पुतला
सितारगंज।( उद सम्वाददाता)। ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए पथराव व आगजनी के बाद सिख समुदाय के युवक की हत्या की घटना के विरोध में अिखल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी सरकार का पुतला दहन किया। गत दिवस महाराण प्रताप चैक पर एकत्र हुये कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान सरकार के पुतले को आग के हवाले कर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने एक स्वर में इस दुस्साहसिक घटना की निंदा करते हुए भारत सरकार से दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की। कार्यकर्ताओ ने छात्रसंघ सचिव देवेश कुमार के नेतृत्व में पाकिस्तान सरकार का पुतला दहन किया । देवेश ने कहा कि पाकिस्तान सरकार अपने देश मे अराजक तत्वों को बढ़ावा दे रही है। लगातार मानवता को शर्मशार करने की घटनाएं पाकिस्तान में आम हो गयी हैं। ननकाना साहिब की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते उन्होंने कहा कि अपने धर्म का अनुपालन करने की स्वेध्यता का अधिकार हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है। ननकाना साहिब की घटना ने पूरे विश्व के सामने अपनी छवि को उजागर कर दिया है। सचिव देवेश कुमार ने भारत सरकार से दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करवाने को संयुक्त राष्ट्र में मजबूत पैरवी करने की मांग की है। पुतला दहन करने वालों में छात्रसंघ सचिव देवेश कुमार ,पूर्व छात्रसंघ सचिव सरबजीत सिंह ,नगर अध्यक्ष अमित सागर,नगर मंत्री सूरज सिंह, सार्थक पांडेय सूरज शर्मा ,कमल गहतोड़ी,निर्भय गुप्ता ,आनंद मौर्य ,मनोज मिश्रा, जावेद ,राजीव गुप्ता जतिन आदि मौजूद रहे।