एक दिवसीय सत्र में विधायक ने उठाया नजूल भूमि और सड़कों का मामला

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र में आज विधायक राजकुमार ठुकराल ने नजूल नीति और रूद्रपुर शहर की तीन प्रमुख सड़कों के निर्माण की मांग उठाकर जनता को राहत दिलाने की मांग की। नियम 300 के अंतर्गत विधायक ठुकराल ने नजूल भूमि का सवाल उठाते हुए कहा कि रूद्रपुर में हजारों परिवार पिछले चालीस वर्षों से नजूल भूमि पर निवास कर रहे हैं। इन्हें मालिकाना हक दिलाने के लिए मुख्यमंत्री सार्वजनिक रूप से घोषणा कर चुके हैं। लेकिन हाईकोर्ट द्वारा नजूल नीति को निरस्त करने के बाद लोगों को नजूल नीति पर मालिकाना हक नहहीं मिल पपा रहा है। सरकार की ओर से माननीय उच्चतम न्यायालय में एसएलपी दाखिल किये जाने के बाद नजूल भूमि पर बसे लोगों को कुछ राहत जरूर मिली है लेकिन अभी तक नजूल भूमि पर मालिकाना हक का रास्ता साफ नहीं हो पाया है जिससे लोगों में भय का माहौल है। विधायक ठुकराल सरकार से नजूल नीति पुनः बनाये जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देने या नई दिल्ली की तर्ज पर कब्जाधारकों को कब्जा देने के लिए अध्यादेश लाने की मांग की। वहीं नियम 53 के अंतर्गत विधायक ठुकराल ने 2-2 किमी ट्रांजिट कैम्प मुख्य मार्ग श्यामा प्रसाद मुखर्जी चैक से दीन दयाल चैक तक 1-28 किमी काशीपुर बाईपास मार्ग, एवं 74 खटीमा पानीपत मार्ग स्थित ग्राम महतोष संजय नगर से ग्राम नवागंज श्री गुरूद्वारा साहिब व शहीद बलजीत सिंह सिंह की मूर्ति तक चार किमी सड़क निर्माण की घोषणाओं को शीघ्र पूरा कराये जाने की मांग की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.