कोतवाली में तैनात कांस्टेबल का निधन, शोक की लहर
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। कोतवाली में तैनात कांस्टेबल का निधनन हो गया। सिपाही की असमय मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। कोतवाली में दिवंगत कांस्टेबल को एसएसपी समेत विभागीय अधिकारियों व कर्मियों ने श्रद्वाजलि दी। परिजन दाह संस्कार के लिये शव को हरिद्वार लेकर चले गये। पुलिस के मुताबिक कांस्टेबल अमित त्यागी परिवार सहित कोतवाली में बने आवासीय परिसर में रहता था। गतरात्रि अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंचे साथी जवान प्रमोद रावत,गणेश पांडे,सुमित प्रताप उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने त्यागी को मृत घोषित कर दिया।बताया जाता है गत 4 जनवरी को ही वह दिल्ली से चेकअप कराने के बाद वापस लौटा था।मूल रूप से हरिद्वार के मंगलौर थाना क्षेत्र के काशीपुर निवासी अमित 2002 में पुलिस महकमे में भर्ती हुआ था और टिहरी में ट्रेनिंग के बाद कई थानों में तैनात रहा।बीते कई सालों से सिपाही अमित कोतवाली में ही तैनात था। आज सुगह गमगीन माहौल में पुलिस की गारद ने अपने दिवंगत जवान को अंतिम सलामी दी।जिसके बाद परिजन पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करने के लिए हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। इस दौरान एसएसपी बरिंदरजीत सिंह,एसपी सिटी देवेंद्र पींचा,एसपी क्राइम प्रमोद कुमार,सीओ सदर अमित कुमार,कोतवाल कैलाश चंद्र भट्टð, प्रतिसार निरीक्षक शिवराज सिंह राणा, एसएसआई भुवन चंद्र जोशी ने कंधा देकर विदाई दी। श्रद्वाजलि देने वालों में एसएसआई अरविंद चैधरी, उप निरीक्षक पान सिंह तोमक्याल ,बाजार चैकी प्रभारी होशियार सिंह,रम्पुरा इंचार्ज केजी मठपाल,हेड मुहर्रिर पूरन आर्य,विनीत कुमार सिंह,गंगा प्रसाद,हरीश सनवाल,चंद्रशेखर टाकुली, राकेश उप्रेती, सतेन्द्र कुमार, सुभाष प्रसाद,कुलदीप समेत अनेक पुलिस अधिकारी व जवानों ने शोक व्यक्त किया।