जेएनयू के छात्रों और शिक्षकों पर हमले के खिलाफ गृहमंत्री का पुतला फूंका

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)। जेएनयू के छात्रों और शिक्षकों पर पुलिस संरक्षण में विश्वविद्यालय के भीतर घुसकर हुए हमले के िखलाफ आज बुद्धपार्क हल्द्वानी में भाकपा (माले) और क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन द्वारा संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया। राजा बहुगुणा ने कहा कि जेएनयू के छात्र प्रोफेसरों पर बर्बर हमला कुलपति व एबीवीपी के गुंडों ने मिलकर किया है जिसके लिए गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार है। परिणामस्वरूप गृहमंत्री का इस्तीफा और कुलपति जगदीश कुमार की बखार्स्तगी आज के राष्ट्रव्यापी विरोध की प्रमुख मांग है। क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के अध्यक्ष पीपी आर्य ने कहा कि जेएनयू पर हमला भारतीय संविधान की मूल भावना और मौलिक जनवादी अधिकारों को रौंदने का मामला है। छात्रों-नौजवानों और शिक्षकों पर इस तरह के हमले संवैधानिक अधिकारों व सुरक्षा को ताक पर रखकर हो रहे हैं। इससे एक ओर संवैधानिक व्यवस्था भंग हो रही है दूसरी ओर सामाजिक सौहार्द को विखंडित करने के लिए फासीवादी गिरोह सरकार के संरक्षण में प्रत्यक्ष हिंसा पर उतारू हो गए हैं। भाकपा (माले) जिला सचिव डॉ कैलाश पाण्डेय ने सवाल किया कि देश के श्रेष्ठतम विश्वविद्यालय के अति-संरक्षित परिसर में गुंडे कैसे लाठी-डंडे के साथ आराम से दाखिल हुए विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी खामोश रहे। पुतला दहन कार्यक्रम में अिखल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह जंगी, सामाजिक कार्यकर्ता इस्लाम हुसैन, सरताज आलम, देवेन्द्र रौतेला, नफीस अहमद खान, तस्लीम अंसारी, नाजिम अंसारी, चेतन मटियाली, रीता इस्लाम, परिवर्तनकामी छात्र संगठन के पिंकी, रुपाली, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के मोहन मटियाली, टीआर पांडेय, उमेश, सुनील बोहरा, उमेश पाण्डेय, विपिन, रियासत, डॉ- उमेश चंदोला, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की सुमन, मनीषा, दीपांजलि, दीपा प्रियंका आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.