जहां झुग्गी है वहीं मकान देंगेः शाह

0

नई दिल्ली(उद ब्यूरो)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली की केजरीवाल सरकार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर वार किया। गृह मंत्री दिल्ली के तुगलकाबाद में डेल्ही साइकिल वॉक का शिलान्यास करने पहुंचे थे। अमित शाह ने कहा कि इस कॉरिडोर के बनने से दिल्ली के प्रदूषण में 20 प्रतिशत की कमी आएगी। गृह मंत्री ने कहा कि जब दिल्ली के ये नए रास्ते पर 50 लाख से ज्यादा यात्री जब साईकल पर जाते होंगे तो साईकल चलाना ही फैशन होने वाला है। अमित शाह ने कहा, आज मैं दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों से कहता हूं कि आप चिंता मत करिए जहां झुग्गी है वहीं मकान देने का काम नरेन्द्र मोदी जी करने वाले हैं। एक पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू हो गया है, 20 हजार झुग्गियों को मकान देने की शुरुआत हो गई है। गृह मंत्री ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा केजरीवाल सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया। केजरीवाल जी आपने दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहा था जिनकों आज भी दिल्ली की जनता ढूंढ रही है। केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को पीने के लिए जहरीला पानी दिया। दिल्ली जनता को आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र फेंक देना चाहिए। दिल्ली में बीजेपी की ही सरकार बनेगी। अमित शाह ने कहा, श्दिल्ली में पांच साल की जगह पांच महीने की सरकार चली। पांच साल में केजरीवाल सरकार ने कुछ नहीं किया बस पांच महीने में विज्ञापन देकर दिल्ली की जनता की आंख में धूल झोंकने का काम किया। एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी का पत्ता साफ हो गया था। उन्होंने कहा, केजरीवाल जी आपके मन में भय है कि अगर आयुष्मान योजना दिल्ली में चालू हो गई तो दिल्ली की जनता और मोदी जी के बीच में जुड़ाव आ जाएगा। केजरीवाल जी मैं बता दूं कि आप गलत सोच रहे हो, जुड़ाव हो चुका है और दिल्ली की जनता मोदी जी के साथ है। दिल्ली में आप सरकार ने सबसे ज्यादा दिल्ली के गरीब और गांव का नुकसान किया है। मोदी जी जो आयुष्मान भारत योजना लाए हैं, केजरीवाल जी अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण उसका लाभ गरीब को मिलने नहीं दे रहे हैं। इसका जवाब इस चुनाव में गरीब जनता आपसे मांगने वाली है। अमित शाह ने कहा कि नागरिकता कानून को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता दिल्ली की जनता में भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो भी कर लें, अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.