दुकानदार पर धोखाधड़ी से खाते से रूपए निकालने का आरोप
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। ट्रांजिट कैंप निवासी एक युवक ने क्षेत्र के ही दुकानदार पर आधार कार्ड के माध्यम से अंगूठा लगाकर उसके खाते से हजारों की नकदी निकाल लेने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला आजादनगर निवासी धरमपाल ने आरोप लगाया है कि गत 21 सितम्बर को वह क्षेत्र के ही एक दुकानदार के पास आधार कार्ड व एटीएम कार्ड के माध्यम से रूपए निकालने गया जहां दुकानदार ने आधार कार्ड के माध्यम से उसका अंगूठा लगवाया और 2हजार रूपए निकालने के स्थान पर उसके खाते से 10हजार रूपए निकाल लिये तथा उसे 2 हजार रूपए देकर दुकान से जाने को कहा। धरमपाल का कहना है कि विगत दिवस जब वह अपने बैंक खाते में रूपए जमा कराने गया तो उसे पता चला कि दुकानदार ने उसके खाते से 2हजार रूपए के बजाय 10हजार रूपए निकाल लिये हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।