नाली निर्माण में घटिया सामग्री लगाने पर मेयर ने काम रूकवाया

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। ट्रांजिट कैम्प में नाली निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर मेयर रामपाल सिंह और एमएनए जयभारत सिंह का पारा चढ़ गया उन्होंने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए निर्माण कार्य रूकवा दिया। मेयर ने नाली को तोड़कर पुनः गुणवत्ता के साथ निर्माण कराने के निर्देश दिये हैं। वार्ड नं. सात ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में ठेकेदार द्वारा कराये जा रहे नाली निर्माण में कच्ची ईटों के इस्तेमाल की शिकायत किसी ने मेयर  से की थी। इसकी वीडियो भी मेयर को शेयर की गयी थी। शिकायत मिलने पर मेयर रामपाल सिंह और एमएनए जयभारत सिंह ने नगर निगम की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की तो निर्माण में प्रयुक्त की जा रही ईटें घटिया पायी गयी। जिस पर मेयर और एमएनए का पारा चढ़ गया। छानबीन करने पर पता चला कि ठेकेदार ने कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व बिना सूचना दिये ही कार्य प्रारम्भ कर दिया गया था। निरीक्षण के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में कच्ची ईटें पायी गयी जिनका प्रयोग नाली निर्माण में किया जा रहा था। मेयर और एमएनए ने खुद ईटों को चेक किया तो वह घटिया दर्जे की थी। साथ ही नाली का निर्माण भी मानकों के अनुरूप नहीं किया जा रहा था। जिस पर मेयर रामपाल ने ठेकेदार को फटकार लगायी और तुरंत निर्माण रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने ठेकेदार से बनायी गयी नाली को पूरा तोड़कर दुबारा बनाने के लिए अनुमति लेने के निर्देश दिये। मेयर ने कहा कि निर्माण में अनियमिततायें बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सरकारी पैसे का दुरूपयेाग नहीं होने दिया जायेगा। उन्होनंे कहा कि निर्माण कार्यों में ठेकेदारों ने अपनी मनमानी नहीं छोड़ी तो उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जायेगा।निरीक्षण के दौरान एई गजेन्द्र पाल सिंह,जेई खालिद अनवर,पार्षद कैलाश राठौर, विधान राय,शिव कुमार गंगवार, सुशील यादव, नीटू आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.