गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में पथराव पर सिख समाज में रोष
नानकमत्ता(उद संवाददाता)। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब की प्रबंध कमेटी ने पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब में हुए पथराव की घटना निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सेवा सिंह ने कहा कि ननकाना साहिब पर पथराव उस समय किया गया जहां सैकड़ों श्रद्धालु गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व पर मनाने के लिए एकत्र थे। पथराव करने वाली भीड़ का नेतृत्व मोहम्मद हसन नाम युवक का परिवार कर रहा था जिस पर सिख युवती का अपहरण व जबरन निकाह का आरोप है। पाकिस्तान सरकार यदि समय रहते उस व्यक्ति व उसके साथियों को पर कार्रवाई की होती तो ननकाना साहिब में पथराव की घटना शायद ना होती। ननकाना साहिब गुरु श्री गुरु नानक देव जी का जन्म स्थल है।अराजक तत्व ननकाना साहिब का नाम गुलाम ए मुस्तफा रखने की बात कह रहे है, जो निंदनीय है। श्री गुरु नानक देव जी के पवित्र स्थान पर, वहां की बहुसंख्यक भीड़ द्वारा हमला किए जाने की घटना की निंदा करते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब पाकिस्तान सरकार से अपील करती है, कि हमला वरों वालो के खिलाफ ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाए व पाकिस्तान के सिख गुरुद्वारा अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए व भारत सरकार के प्रधानमंत्री,गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय से अपील करती है कि पाकिस्तान के सिख गुरुद्वारा समुदाय की सुरक्षा हेतु सरकार स्तर से आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें और गुरुद्वारा ननकाना साहिब में पथराव करने वाले हमलावरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब के अध्यक्ष सरदार सेवा सिंह, जरनैल सिंह, कुलदीप सिंह पन्नू, धन्ना सिंह, महेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह विर्क, गुरुद्वारा प्रबंधक रंजीत सिंह, सुखवंत सिंह भुल्लर, रंजीत सिंह ढिल्लों,जोगिंदर सिंह,गुरबख्शसिंह, अमर जीत सिंह, बलदेव सिंह चीमा आदि थे।