कांग्रेसी पार्षदों ने सौंपा डीएम को ज्ञापन

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। नगर निगम द्वारा शहर में लगायी जा रही एलईडी की जांच की मांग को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने जिलाधिकारी नीरज खैरवाल को ज्ञापन सौंपा। डीएम को दिये गये ज्ञापन में उन्होंने कहा कि मेयर अपनी पार्टी के पार्षदों के क्षेत्र में एलईडी लगवा रहे हैं। नगर निगम क्षेत्र में जो एलईडी लाइटें लगायीहैं वे घटिया किस्म की हैं जिससे प्रतीत होता है कि उनकी खरीद में गोलमाल कियागया है। कई स्थानों और क्षेत्रें में एलईडी लाइटें नहीं लगीं। विद्युत पोलों की लाइटें खराब हैं। प्राथमिकता के आधार पर उच्च क्वालिटी की लाइटें लगायी जायें जो हाईमास्क लाइटें बंद पड़ी हैं उन्हें प्रारम्भ कराया जाये। नगर निगम में जिस कम्पनी की लाइटें खरीदने का टेंडर दिया था उस कम्पनी की नकली लाइटें बाजार से सस्ते मूल्य की खरीदकर लगायी गयी हैं जो खराब हो रही हैं। यह सरकारी धन का दुरूपयोग है। एलईडी लाइटों कोखरीदने के लिए बोर्ड की बैठक में कोई प्रस्तावनहीं हुआ जिससे आशंका है कि कमीशन लेने के लिए नगर निगम ने घटिया व अधिक मूल्य की लाइटें खरीदकर सरकारी धन की बंदरबांट की है। उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्षजांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये। ज्ञापन देने वालों में नेता प्रतिपक्ष मोनू निषाद, सुरेश गौरी, सचिन मुंजाल, मोहन कुमार, कैलाश राठौर, अभिनव कुमार साना, राजेश कुमार, मानस बैरागी, अमित मिश्रा, सुशील मंडल, परवेज कुरेशी, अबरार अहमद, रमेश कालड़ा, जगदीश तनेजा, हरीश पनेरू आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.