पुलिस के नाम से रंगदारी वसूली में तीन गिरफ्तार

मुकदमे से नाम हटाने के एवज में लिए थे सवा लाख रूपए, एक आरोपी पुलिस का पूर्व मुखविर

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। मुकदमे से नाम हटाने की एवज में सवा लाख की रंगदारी लेने वाले तीन आरोपियों को पुलिसने गिरफ्तार कर लिया जिनमें से पुलिस का पूर्व मुखबिर रहा है और पुलिस का रौब जमाकर रंगदारी वसूल करता था। उसने अपने मोबाइल के ट्रू कालर नम्बर पर भी एसएसपी पीआरओ यूके के नाम से नम्बर सेव कर रखा था। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने बताया कि 31 दिसम्बर को शिमला बहादुर नारायण कालोनी निवासी रेखा गुप्ता ने तहरीर दी थी कि उसके पुत्र कौशल गुप्ता के खिलाफ एक लड़की ने मामला दर्ज कराया है जिसको लेकर उसके पुत्र कौशल का मुकदमे से नाम निकालने के एवज में कुछ लोगों ने एसएसपी का पीआरओ बनकर सवा लाख रूपए की रंगदारी ली है। जिस पर पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए आजाद नगर शाहगढ़ बहेड़ी बरेली निवासी कमल कुमार गंगवार उर्फ मनीष पुत्र बेनी राम गंगवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि ग्राम उदरा थाना देवरनिया बरेली निवासी प्रवेश पुत्र दुर्गापाल और ग्राम गहलुइया मिलक रामपुर निवासी छोटेलाल पुत्र रामनिवास को बताया कि कौशल नामक व्यक्ति के खिलाफ रूद्रपुर थाने में एक मुकदमा लिखा जा रहा है।उसके परिवार को मुकदमा लिखाने का भय दिखाकर या मुकदमा लिख जाने के बाद नाम हटाने को लेकर धमकाकर रूपया कमाया जा सकता है। लेकिन एक ऐसा आदमी चाहिए जो पीआरओ बनकर कौशल के परिवार से बात कर सके जिस पर प्रवेश ने कहा कि उसका साढ़ू बरेली में टीचर है जो अधिकारी बनकर इस योजना को अंजाम दे सकता है जिसके लिए प्रवेश का साढ़ू पैसे के लालच में तैयार हो गया। जिस पर मनीष ने आरोपी कौशल के बड़े भाई राहुल और उसकी मां रेखा से उसे बचाने के एवज में 25हजार रूपए ले लिये। बाद में रूद्रपुर थाने के पास 40हजार रूपए और बरेली में 60हजार रूपए कौशल के परिजनों से वसूल लिये। रंगदारी के लिए जिस मोबाइल फोन पर फर्जी पीआरओ बनकर कौशल के परिजनों से वार्ता की गयी वह छोटेलाल ने की। घटनाक्रम का मास्टरमाइंड मनीष रहा और प्रवेश उसके निर्देश पर काम करता रहा। जिस फोन से रंगदारी मांगी गयी वह मनीष काथा जिसे काम पूरा होने पर सिम व फोन तोड़कर बहेड़ी के नाले में फेंक दिया। पुलिस ने तीनोंआरोपियों के साथ घटना में प्रयुक्त वाहन, एक्सयूवी कार संख्या यपी-25सीआरध्2111 और रंगदारी में वसूली गयी 50हजार की धनराशि बरामद कर ली। पुलिस टीम में एसएचओ कैलाश भट्ट, एसएसआई भुवन चंद जोशी, अरविंद चैधरी, एसआई कमाल हसन, विपिन चंद जोशी,सुधाकर जोशी,कां- प्रकाश भगत,कुलदीप सिंह,आसिफ,चन्द्रशेखर टाकुली, भूपेंद्र सिंह शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.