नकदी एवं कार न देने पर शादी करने से इंकार
गदरपुर(उद संवाददाता)। शादी की तय तिथि से एक पखवाडे पूर्व लाखों रूप्ये की नकदी एवं कार न देने पर दहेज लोभियों ने शादी करने से इंकार कर दिया। परिजनों के समझाने के बाद भी जब कोई बात नहीं बन सकी तो युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार ग्राम रतनपुरी निवासी युवती के पिता ने दर्जनों ग्रामवासियों के साथ थाने पहुंचकर उपनिरीक्षक ललित बिष्ट को तहरीर सौंपकर बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी गदरपुर में रहने वाले एक युवक से 10 माह पूर्व तय की थी। दोनों पक्षों की सहमति से 19 जनवरी को शादी भी होना तय थी जिसमें रस्मों रिवाज एवं उपहार आदि में उन्होंने करीब 7 लाख रूप्ये भी खर्च किये थे। शादी के 18 दिन पहले युवक के परिजनों ने 20 लाख रूप्ये की नकदी और क्रेता कार की मांग कर दी जिसपर युवती के पिता ने अपनी असमर्थता जताई तो युवक के परिजनों ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। युवती के पिता ने उनको लाख समझाया-बुझाया लेकिन उन्होंने उनकी एक न सुनी और अपनी मांग को पूरा करने की जिद पर अडिग बने रहे। युवती के पिता ने पंचायत के माध्यम से मामले को सुलझाने की बात कही तो युवक के परिजनों ने पंचायत बुलाने पर कुछ भी कर गुजरने की धमकी दी जिससे परेशान युवती के पिता ने दर्जनों ग्रामवासियों के साथ थाना गदरपुर पहुंचकर उपनिरीक्षक ललित बिष्ट को अपनी पीडा व्यक्त की और युवक सहित उनके परिजनों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर तहरीर सौंपी। उपनिरीक्षक ललित बिष्ट ने मामले की जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस दौरान गुरमुख सिंह, मुख्तयार सिंह, महेन्द्र सिंह, रघुवीर सिंह, सुखबिन्दर सिंह बत्र, सरदार सिंह, बलिहार सिंह, सिद्वनाथ मिश्रा, गुरबचन सिंह, हरजीत सिंह, जरनैल सिंह, अमरीक सिंह, मलकीत सिंह, परमिन्द्र बत्र, सुरेन्द्र सिंह, प्रेम सिंह, सतीश कुमार, हरपाल सिंह एवं अवतीत सिंह आदि मौजूद थे।