कुष्ठ आश्रम में चार कक्षों का किया शिलान्यास

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। रम्पुरा वार्ड 21 के मानव सेवा कुष्ठ आश्रम में विधायक निधि से बनने वाले चार सार्वजनिक कक्षों के निर्माण का शिलान्यास कर शुभारंभ किया। विधायक राजकुमार ठुकराल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विपिन शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि आत्माराम फौजी, बाबा परशु पाल ने की। इस दौरान विधायक ठुकराल सहित अतिथियों का क्षेत्रवासियों ने माल्यर्पण कर स्वागत किया। विधायक ठुकराल ने कहा कि सार्वजनिक कार्यो हेतु धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है। श्री ठुकराल ने कार्यदायी संस्था को उच्च गुणवत्ता युत्तफ सामग्री प्रयोग किये जाने के दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में जीरो टालरेंस की नीति पर काम कर रही है जिसमे हर किसी को सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कुष्ठ आश्रम की अन्य समस्याओं को भी चिन्हित किया। उन्होंने कहा कि समाज में रहने वाले हर अन्तिम व्यत्तिफ को समाज की मुख्य धारा में लाकर विकास के साथ उन्हें जोड़ने हेतु वह प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान सेवाराम, चन्द्र, दिलीप, राजू सिंह, रमेश, शिव लाल ,भगवान दास, रविंद्र नायक, उमाशंकर, आश्रय राम, मिलन, मंगल, हरप्रसाद, राजू वुटी सिंह, महादेव, रेखा, बिजली, खुशबू, मीना, विष्णु, पिया, शालू, विधायक प्रतिनिधि राजेश ग्रोवर, विधायक प्रवत्तफा आशीष छाबड़ा, पार्षद प्रमोद शर्मा ,नारायण जोशी, मनोज मिस्त्री, आशु शर्मा, बॉबी यादव, गिरीश कुमार पाल ,रघुवीर पप्पू , राजकुमार रस्तोगी, शंकर प्रेम पाल, आनंद शर्मा, बंटी कोली आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.