विधायक शुक्ला के बयान पर बेहड़ ने किया पलटवार

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तिलकराज बेहड़ ने किच्छा विधायक राजेश शुक्ला के पानी की टंकी पर मेडिकल कालेज लिखवाने वाले बयान पर पलटवार करते हुये कहा कि निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का शिलान्यास कांग्रेस की सरकार में हुआ था। यह प्रदेश की जनता जानती है। आज अगर रूद्रपुर मेडिकल कालेज का शिलान्यास न हुआ होता तो विधायक शुक्ला को मेडिकल कालेज की बात करने का मौका ही नही मिलता। श्री बेहड़ ने विधायक राजेश शुक्ला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा की मेडिकल कालेज के लिये 2 करोड रूपये स्वीकृत होने का स्वागत करते हैं, परन्तु यह भी सच है के इन 2 करोड़ से कुछ होने वाला नही है। जबकि अस्पताल को पूरा करने के लिये अभी कम से कम 20 करोड़ रूपये की आवश्यक्ता है। उन्होेनें कहा कि अस्पताल का कार्य पूरा होने के बाद मेडिकल कालेज का पहला चरण पूरा होगा उसके बाद मेडिकल कालेज सम्बन्धी अन्य भवनों पर करोडों रूपये खर्च होगें। श्री बेहड़ ने कहा कि विधायक शुक्ला को बयान देते समय ध्यान रखना चाहिये के जिस मेडिकल कालेज का शिलान्यास स्व पं- नारायण दत्त तिवारी जोकि विकास पुरूष थे उनके द्वारा किया गया था जिनके र्प्रयासों से अस्पताल भवन का 75 प्रति पूरा हो चुका हो उसको कहना के मात्र पानी की टंकी पर मेडिकल कालेज लिखा है यह बयान विधायक शुक्ला की घटिया व छोटी सोच को दर्शाता है। श्री बेहड़ ने कहा कि आने वाले 2 वर्षो में यदि भाजपा सरकार रूद्रपुर के निर्माणाधीन मेडिकल कालेज को पूरा करती है तो वह स्वंय प्रदेश के सीएम व भाजपा सरकार का आभार प्रकट करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.