शहीद उधमसिंह के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। शहीद ऊधम सिंह की 100 वीं जयंती पर गंगापुर रोड स्थित जेपीएस स्कूल में जिंदगी जिंदाबाद द्वारा जलियाँ वाला बाग के कांड की शताब्दी व शहीद उधम सिंह के जीवन पर एक शानदार शाम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अभिषेक अग्रवाल, अध्यक्षता सुरजीत सिंह ग्रोवर, राम सिंह बेदी, विशिष्ट अतिथि राजेश जड़वानी व रेखा जड़वानी ने फीता काटकर किया। जिंदगी जिंदाबाद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का नाम मैं ऊधमसिंह दिया गया। इस दौरान कलाकारों द्वारा शहीद ऊधम सिंह जीवन, सोच व जलियांवाला बाग के कांड को नाटक के माध्यम से दर्शको तक पहुचाया। बॉलीवुड अदाकार रंगदेव ने शहीद उधम सिंह के त्याग व बलिदान को अपनी कलाकारी में दिखाकर दर्शको की आंखे नाम कर दी। कार्यक्रम में शहीद उधम सिंह और जलियांवाला बाग के अलावा समाज मे ऊंच नीच, छुआ छुत को समाज से खत्म करना था। आयोजक कर्मजीत चन्ना ने कहा कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य सभी को शहीद ऊधम सिंह की शहादत को याद दिलाना और नई पीड़ी को भी सीख देना था। कार्यक्रम का आयोजन शहीद उधम सिंह के 121वें जन्मदिवस व जलियाँ वाला बाद कांड की शताब्दी मनाने के लिए किया गया । इस दौरान तजेंद्र
सिंह विर्क, हरप्रीत सिंह सुगंध, कर्नल गुरदेवसिंह, हरविंदर सिंह चावला, कस्तूरी लाल तागरा, दिल राज सिंह बाजवा, यशपाल, प्रितपाल सिंह, सिमरनजीत सिंह लाडी, राज कुमार फुटेला, करमजीतसिंह चन्ना, करनैल सिंह, जगविंदर सिंह लाडी, शैरी सांदला, अरुण चुघ, हरविंदर चुघ, बब्बू मंड,जुगल गोस्वामी, कमलजीत सिंह चावला, अमित कुमार आदि थे।