अंकित हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

रंजिश के चलते दोस्त ने ही की अंकित की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

0

काशीपुर,(उद संवाददाता)। 19 दिसम्बर को प्रिया मॉल के पीछे झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया था। जिसके चेहरे व गले पर धारदार हथियार के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि उसकी हत्या धारदार हथियारों से की गयी है। पुलिस ने उसकी शिनाख्त टीचर्स कालोनी महेशपुरा निवासी 25वर्षीय अंकित शर्मा पुत्र प्रमोद कुमार शर्मा के रूप में की थी। इसके बाद से पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुट गयी थी जिसका आज पुलिस ने खुलासा कर दिया। एएसपी जगदीश चंद ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में घटनास्थल के आसपास मोबाइल टावरों के डम्प डाटा प्राप्त कर कई नम्बरों की जांच की गयी और सीसी टीवी कैमरे भी खंगाले गये तो पता चला कि घटना के दिन महेशपुरा टीचर कालोनी निवासी मे- दानिश पुत्र बदरूद्दीन अंकित शर्मा के साथ देखा गया था जिस पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो सारे मामले का ख ुलासा हो गया। पुलिस हिरासत में दानिश ने बताया कि अंकित उसका अच्छा दोस्त था जो अपने परिवार के साथ पूर्व में उसके मकान में किराये पर रहता था और उसके परिवार के साथ घुल मिल गया था। दानिश की शादी 2019 में हुई थी। उसने बताया कि अंकित नशे का आदी था और उसकी सोबत में रहकर वह भी नशे के इंजेक्शन लेने लगा। जब उसकी पत्नी को इसका पता चला तो उनमें लड़ाई झगड़ा होने लगा। उसकी नशे की लत की वजह से उसकी पत्नी मायके चली गयी। दानिश का आरोप है कि अंकित उसकी ससुराल जाकर उसके साले व अन्य लोगों को भड़काने लगा और उसकी पत्नी से अपने अवैध संबंध बताने लगा। जिसके चलते वह अंकित से रंरजिश रखने लगा। इसी दौरान उसने मौका पाकर अंकित को नशे का इंजेक्शन लेने के बहाने प्रिया मॉल के पीछे बुलाया और दोनों ने इंजेक्शन ले लिये। जब अंकित को नशा हो गया तो उसने उसके सिर और माथे पर ईंटें मारना शुरू कर दीं। अंकित ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उसने चाकू निकालकर अंकित की गर्दन और चेहरे पर कई प्रहार कर दिये जिससे अंकित लहूलुहान होकर गिर गया। बाद में उसने प्लास्टिक की रस्सी से उसे बांधकर रएक पेड़ के नीचे ले आया और वहां से भाग गया। पुलिस ने हत्यारोपी दानिश की निशानदेई पर आलाए कत्ल चाकू और उसके कपड़े भी बरामद कर लिये। हत्याकांड काखुलासा करने पर एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार और एएसपी ने डेढ़ हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की। पुलिस टीम ममें प्रभारीर निरीक्षक चन्द्र मोहन सिंह,एसआई विनोद जोशी, सतीश चंद कापडी, मदन सिंह बिष्ट,अ मित शर्मा, रविन्द्र बिष्ट, पंकज कुमार, दीपक जोशी, जावेद मलिक, कां- वीरेंद्र यादव, राज पुरी, महेंद्र डंगवाल, हरीशंकर,राजेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, अनुज त्यागी,सुनील तोमर, कैलाश तोमक्याल, जरनैल सिंह,अमरीश,दिलीप, शंकर टम्टा, विनोद जोशी शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.