कई देशों में देखा गया सूर्यग्रहण
नई दिल्ली(उद संवाददाता)। गुरुवार को साल 2019 का आिखरी सूर्य ग्रहण लगा। यह सूर्यग्रहण भारत समेत दुनिया के कई देशों में देखा गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सूर्यग्रहण का नजारा देखा। हालांकि दिल्ली के आकाश में बादलों के छाए रहने की वजह से वह सूर्य ग्रहण का सीधा नजारा नहीं कर सके। लेकिन उन्होंने कोझीकोड और दूसरे अन्य शहरों में दिखा सूर्यग्रहण लाइव स्ट्रीम के जरिए देखा। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, अन्य भारतीयों की तरह, मैं भी सूर्य ग्रहण के लिए उत्साहित था। हालांकि, मैं सूरज नहीं देख पाया क्योंकि यहां पूरी तरह से बादल छाए हुए हैं। लेकिन मैंने लाइव स्ट्रीम के जरिए कोझिकोडे और अन्य में दिखाई दिए सूर्य ग्रहण का नजारा देखा। इसके साथ ही मैंने एक्सपर्ट्स के साथ बातकर इसके बारे में बातचीत की। गुरुवार को साल 2019 का आिखरी सूर्य ग्रहण लगा। इस सूर्य ग्रहण को ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया गया है। इसका असर पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी देखने को मिलेगा। सूर्य ग्रहण सुबह 8 बजकर21 मिनट से शुरू हुआ, जोकि 11 बजकर 14 मिनट तक रहेगा। बता दें कि सूतक 12 घंटे पहले यानी 25 दिसंबर को रात 8 बजकर 17 मिनट पर ही लग गया था। भारत में देश के दक्षिणी हिस्से कर्नाटक, केरल और तनिलनाडु में सूर्यग्रहण वलयाकार तो वही दिल्ली समेत देश के बाकी हिस्सों में सूर्य ग्रहण आंशिक रूप में दिखा। आंशिक सूर्य ग्रहण सुबह 8-04 मिनट पर शुरू हुआ। 9-24 से चंद्रमा ने सूर्य के किनारे को ढकना शुरू कर दिया। सुबह 9-26 तक पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई दिया।