अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में लगाई डुबकी

0

नानकमत्ता(उद संवाददाता)। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में हर माह में लगने वाली अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर दरबार साहिब में शीश नवाकर प्रसाद ग्रहण कियां श्रद्धालुओं ने सतनाम वाहेगुरु का जाप करते हुए पंजा साहिब की परिक्रमा की। संगत ने देसी घी की ज्योत एवं नमक झाड़ू चढ़ाकर अपने परिवार की सुख शांति की अरदास की। श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा छेवी पातशाही, बाऊली साहिब, दूध वाला कुआं, अजायबघर के दर्शन भी किए। अलमस्त दीवान हॉल में धार्मिक दीवान का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध रागी दाढ़ी कविसरी जत्थो ने गुरु की महिमा का गुणगान कर गुरु के बताए मार्ग पर चलने का उपदेश दिया, गुरु ग्रंथ साहिब के इतिहास की विस्तार पूर्वक जानकारी दी साथ ही सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के शहीद बच्चों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। पंच प्यारों की अगुवाई में गुरुद्वारा भंडारा साहिब में अमृत संचार कराया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने धर्म पर चलने का संकल्प लिया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से लंगर हॉल में गुरु का अटूट लंगर बताया गया। सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस मुस्तैद रहा। श्रद्धालुओं ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया और जमकर खरीददारी भी की। इस दौररान गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान सेवा सिंह, सचिव केहर सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक रणजीत सिंह, सुखवंत सिंह भुल्लर बलदेव सिंह चीमा बलदेव सिंह हरियाणा अमरजीत सिंह रमेश मोगा रणजीत सिंह राणा करनैल सिंह हरभजन सिंह आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.