लाइन कुली ने किया लाखों का गबन

0

लालपुर(उद संवाददाता)। ऊर्जा निगम के लालपुर बिजली घर में लाइन कुली के पद पर तैनात कर्मचारी ने उपभोक्ताओं से जमा किए गए विद्युत बिलों के 3 लाख 69 हजार रुपयों का गबन कर दिया। मामला पकड़ में आने के बाद अधिशासी अभियंता ने लाइन कुली को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर रुद्रपुर विद्युत वितरण खंड से संबंध कर दिया है। ईई ने 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर 1 सप्ताह में जांच आख्या मांगी है। विद्युत बिलों की एवज में जमा रुपयों के गबन के पूर्व में भी मामले सामने आ चुके हैं । ऊर्जा निगम के किच्छा सब डिवीजन के अंतर्गत लालपुर बिजली घर में लाइन कुली के पद पर टी गांधी नामक कर्मचारी तैनात है। कर्मचारी को विद्युत बिल जमा करने की डड्ढूटी सौंपी गई थी। गत 22 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच जमा विद्युत बिल की रसीदों का मिलान किया गया तो उनमें 3 लाख 69 हजार रुपये कम पाए गए। लाखों का गबन पकड़े जाने पर विभाग में खलबली मच गई। आनन-फानन में एसडीओ किच्छा संजय कुमार की रिपोर्ट पर ईई संजय कुमार तिवारी ने गांधी को सस्पेंड कर जांच बैठा दी। गांधी को 7 साल पहले विभाग में तैनाती मिली थी और 3 साल से लालपुर में तैनात था। एसडीओ की ओर से किच्छा थाने में तहरीर दी गई थी लेकिन पुलिस ने जांच रिपोर्ट भी मांगी है। बताया जा रहा है कि बिलों को जमा करने की जिम्मेदारी लेखाकारों की होती है लेकिन कर्मचारियों की कमी के चलते यह काम लाइन कुली से कराया जा रहा था। इधर ईई संजय ने बताया कि गांधी को तत्काल सस्पेंड कर रुद्रपुर कार्यालय से संबंध किया गया है। मामले की तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है जिसमें एसडीओ सिडकुल, एसडीओ किच्छा और खंडीय लेखाकार शामिल हैं। कमेटी 1 सप्ताह में मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.