गरीबों के लिये वरदान साबित हो रही अटल आयुष्मान योजनाःत्रिवेंद्र

0

देहरादून(उद संवाददाता)। अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना को एक वर्ष पूरा हो गया है। एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री आवास में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अटल आयुष्मान योजना के तहत लाभ उठाने वाले लाभाथिर्यों से भी मुलाकात की। मुलाकात के दौरान लाभर्थियों ने मुख्यमंत्री को निःशुल्क इलाज मिलने पर आभार जताया। वहीं अटल आयुष्मान योजना की वर्षगांठ समारोह में संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि गरीब वर्ग के लिये अटल आयुष्मान योजना वरदान साबित हो रही है। श्री त्रिवेंद्र ने देश के दस करोड़ लोगों को लाभान्वित करने के लिये पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया। सीएम ने कहा कि सर्वे भवंतु सुखिनः के भाव से केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलायी गई जनकल्याणकारी योजना के जरिये अब प्रदेश के सभी परिवारों को जोड़ा गया है। इस योजना में पांच लाख से अधिक परिवारों को हेल्थेकेयर स्कीम का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की जायेगी जिसमें पर्वतीय जिलों के गरीब लोगों को योजना का लाभ मिल सके। सीएम ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिये सरकार लगातार प्रयास कर रही है। सभी सरकार अस्पतालों में डाक्टरों की कमी को दूर किया जायेगा। सभी निजी एवं सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सचिव नितेश झा ने बताया कि पिछले एक साल में 1 साल में 1 लाख 10 हजार लोगों को अब तक योजना का लाभ मिल चुका है। उन्होंने कहा कि 12 हजार गम्भीर बीमारी वाले लोग योजना के लाभ से आज पूरी स्वस्थ हो चुके हैं। इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक हरवंश कपूर,विनोद चमोली, गणेश जोशी आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.