सिद्धि विनायक अस्पताल की ओर से शिविर आयोजित

0

लालपुर,(उद संवाददाता)। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक नारायणपुर ग्राम तिराहे पर वृहद स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन सिद्धि विनायक अस्पताल रूद्रपुर की ओर से आयोजित किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं पर ध्यान दिया गया व उन्हें डायबिटीज व हृदय रोग के बारे में बताया गया। चिकित्सकों ने कहा कि बीमारियों की शुरूआत में लक्षण मरीज को महसूस नहीं होते इसलिए हार्ट अटैक, फालिज, गुर्दा, आंख खराब होना व संक्रामक होने के प्रति जागरूक रहें। इन रोगों की जटिलता से मरीजों को तकलीफ होती है और परिवार पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। चिकित्सकों ने कहा कि मरीज को रोग के प्रारम्भिक दौर में पता लग जाये तो उस पर रोक लगायी जा सकती है। अस्पताल के निदेशक डाॅ. अभिषेक गुप्ता जो सुशीला तिवारी अस्पताल व राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी के फिजीशियन व डायबिटीज तथा हृदय रोग विशेषज्ञ रह चुके हैं उन्होंने इस जनजागरण को मुहिम का रूप देते हुए निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया और दर्जनों रोगियों की जांच की। जिसमें शुगर, ब्लड प्रेशर, यूरिक एसिड आदि रोगों की निःशुल्क जांच की गयी। शिविर में रामेश्वरपुर, नारायणपुर,प्रतापपुर, इंदरपुर, कनकपुर, गंगापुर, गणेशपुर, फुलसंगा, महाराजपुर, आनंदपुर, राघवनगर क्षेत्रों के ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया। इस दौरान रामेश्वरपुर के ग्राम प्रधान अशोक कुमार, दीपक मिश्रा, चन्द्रप्रताप सिंह, जसवंत सिंह, परविंदर सिंह आदि मौजूद थे। डाॅ. अभिषेक गुप्ता के पिता डाॅ. ज्योति प्रकाश गुप्ता सेनानी परिवार से आते हैं और वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राधाकृष्ण प्रसाद के पौत्र हैं।सभी ग्रामीणों ने डाॅ. गुप्ता व उनकी टीम का आभार जताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.