उर्वरक विक्रेताओं के यहां मारे छापे
अभियान चलाकर स्टाॅक एवं वितरण रजिस्टर की हुई पड़ताल
गदरपुर( उद संवादाता)। उप जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा सकैनिया रोड पर उर्वरक विक्रेताओं के यहां छापामार अभियान चलाकर स्टाक एवं वितरण रजिस्टर की जांच पड़ताल की गई। यूरिया सहित एनपीके एवं अन्य रसायनिक खादों की कालाबाजारी की शिकायतों के मद्देनजर उप जिलाधिकारी के निर्देशन में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा मंगलवार को उर्वरक विक्रेताओं के यहां छापामार अभियान चलाया गया। टीम ने सकैनिया रोड पर उर्वरक विक्रेता के यहां छापामारी कर स्टाॅक एवं वितरण रजिस्टर की जांच पड़ताल की। छापामार अभियान की जानकारी मिलने पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज सेतिया और महामंत्री मनीष फुटेला सहित कई व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए। उपजिलाधिकारी एपी बाजपेई ने बताया कि पिछले काफी समय से क्षेत्र में उर्वरक की कालाबाजारी एवं किसानों को उर्वरकों की उपलब्धता न हो पाने की शिकायतें मिल रही थी इसके मद्देनजर उर्वरक विक्रेताओं के यहां नियमानुसार छापामार कार्रवाई कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी दुकानदार द्वारा मानकों के विपरीत कार्य करते पकड़े जाने पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। छापामारअभियान के दौरान सहायक कृषि अधिकारी वर्ग 1 अनिल कुमार अरोरा, सहायक कृषि अधिकारी वर्ग 2 हरेंद्र कुमार शर्मा, पटवारी मुकेश कुमार, भीम सिंह के अलावा प्रेम मोहन एवं बंटी अनेजा भी साथ थे।