सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन
नैनीताल (उद ब्यूरो)। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध में नगरिक मंच के बैनर तले कांग्रेस, भाकपा माले, मोहर्रम कमेटी, अंजुमन इस्लामियां से जुड़े करीब दो सौ लोग मल्लीताल पंत पार्क में जमा हैं और मौन जुलूस निकाला जाएगा। इस दौरान राजीव लोचन साह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध नहीं किया तो केंद्र सरकार पूरे देश में एनआरसी थोपकर देश की एकता व अखंडता को खत्म कर देगी। इस दौरान संविधान की मूल प्रस्तावना की शपथ ली गई। मल्लीताल पंत पार्क में जुटे वत्तफाओं ने इसे काला कानून व देश के संविधान में दिए समानता के अधिकार के खिलाफ बताते हुए वापस लेने की मांग उठाई। करीब 11 बजकर 40 मिनट पर मौन जुलूस माल रोड से तल्लीताल को रवाना हुआ। हाथों में संविधान बचाओ, हमें सीएए नहीं चाहिए, शिक्षा और रोजगार को मौलिक अधिकार घोषित करो, आदि नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे हैं। मौन जुलूस तल्लीताल में सभा में तब्दील होगा। जुलूस को देखते हुए पुलिस की ओर से पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। अपर माल रोड का ट्रैफिक रोका गया है। जुलूस को लेकर किसी तरह की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी है। इसमें महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य, डाॅ रमेश पांडेय, मो फारुख, माले नेता कैलाश पांडेय, राजा बहुगुणा, भारती जोशी, जान्हवी प्रसाद, गीता पांडेय, गजाला कमाल, मुन्नी तिवारी, नाजिम बख्स, रईस भाई, नदीम मून, रुक्मणि पांडेय, दिलशाद हुसैन, लियाकत अली, जहूर आलम, मो इकबाल समेत करीब तीन सौ लोग शामिल हैं।