आटो चालकों ने एसपी सिटी को सौपा ज्ञापन
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। गौलापर के आटो चालकों ने अपनी मांगों को लेकर कोतवाली पहुंचकर एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। आटो चालकों का कहना था कि वो गरीब चालक हैं सीपीयू उन्हें बेवजह परेशान कर रही हैं। एसपी सिटी ने उन सबको भरोसा दिलाया कि उनके साथ गलत नहीं होगा साथ ही रूट पर एक रेट तय किया जाएगा। सीपीयू द्वारा टेंपो चालकों का दस-दस हजार रुपये तक का चालान काटने से टेंपो चालकों की आर्थिकी बिगड़ गई है। चालकों का कहना था कि सीपीयू रोज दस-दस हजार रुपये का चालान काट रही है। इससे टेंपो चालकों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। गौलापार से केमू स्टेशन तक 55 टेंपों को परमिट मिले हैं। कई टेंपो चालकों ने सीपीयू के चालान की कार्रवाई से नाराज होकर मार्ग पर जाम लगा दिया। उनका कहना था कि दिनभर टेंपो चलाने से जो आय होती है इससे कई गुना अधिक सीपीयू एक बार में चालान काट रही है। उनकी महीने भर की कमाई मुश्किल से दस हजार रुपये है जबकि सीपीयू एक बार में ही दस हजार का चालान काट रही है। चालान के चलते घर चलाना मुश्किल हो गया है। कर्ज लेकर चालान की रकम जमा करनी पड़ती है। इस दौरान तमाम टेंपो चालक मौजूद रहे।