शिक्षक शैक्षिक व सामाजिक विकास का सशक्त प्रकाश स्तम्भःइंदिरा

0

हल्द्वानी,(उद संवाददाता)। प्रधानाचार्य एवं शिक्षक शैक्षिक व सामाजिक विकास के सशक्त प्रकाश स्तम्भ हैं। यह बात नेता प्रतिपक्ष डॉ- इंदिरा हृदयेश ने गत दिवस राजकीय प्रधानाचार्य एसोसिएशन के प्रांतीय अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य को सम्मान प्रदान कर ही उत्कृष्ट समाज की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने संगठन द्वारा प्रस्तुत मांगपत्र का समर्थन करते हुए अपने सतर से समाधान कराने का भरोसा दिया। विशिष्ट अतिथि मेयर डॉ- जोगेंद्र रौतेला ने प्रधानाचार्य को सम्मानित पद का अधिकारी बताते हुए समाज के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को सराहा। कार्यक्रम को मंडलीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रौतेला, प्रांतीय संयुक्त मंत्री केके शर्मा, मंडलीय मंत्री राजीव लोचन सिंह, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा राम निराला आदि ने सम्बोधित किया। इससे पूर्व गणमान्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। छात्रओं ंद्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किये गये। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राज्य पुरस्कारों से सम्मानित त्रिलोचन उपाध्याय, सुरेंद्र रौतेला, बीडी पंडोला व महेश चंद जोशी को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। द्वितीय सत्र में विभागीय पर्यवेक्षक पदमाकर मिश्रा के दिशा निर्देशन में एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से बंशंीधर पंडोला अध्यक्ष, डॉ- मधुसूदन मिश्रा महामंत्री, बलवंत सिंह मनराल उपाध्यक्ष, खडक सिंह धपोला संगठन मंत्री, बाल मुकुंद तिवारी संयुक्त मंत्री, मनोज उप्रेती आयव्यय निरीक्षक, देवीदत्त सुयाल कोषाध्यक्ष, प्रदीप तिवारी प्रवक्ता व डीआर आर्य संरक्षक चुने गये। संचालन डॉ- मधूसूदन मिश्रा ने व धन्यवाद ज्ञापन देवकी आर्य ने किया। इस ददौरान भुवन चंद कांडपाल, केएस रौतेला, निर्मला जोशी, एमसी पंत, गणेश वानी, रमेश चन्द्र लोवियाल, शम्भूलाल शाह, ओपी सिंह, देवीदत्त सुयाल, जीएस कोहली, सुरेश कुशवाहा, कुंदन सिंह आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.