जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। दिल्ली से आयी टीम द्वारा आज प्रातः जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों एवं चिकित् सकों को आवश्यक दिशा निर्दश दिये। दिल्ली से डॉ- अम्बरीश त्रिपाठी एवं डॉ- आनंदी बिष्ट आज प्रातः जिला चिकित्सालय पहुंचे और प्रमुख चिकित्सा धीक्षक डॉ- टीडी रखोलिया एवं चिकित् सालय प्रबंधक डॉ- अजय वीर सिंह से जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक जानकारी लीं जिसके पश्चात उन्होंने जिला चिकित्सालय में निरीक्षण कार्य प्रारम्भ किया। इस दौरान पर्ची काउंटर, ब्लड प्रेशर काउंटर, डिस्पेंसरी, चिकित्सकों के कक्ष, समस्त वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, जच्चा बच्चा वार्ड, प्रसूति गृह, लैब, भंडार कक्ष, कैंटीन आदि कक्षों का सूक्ष्म निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जहां कमियां पायी गयीं पीएमएस व प्रबंधक कोे व्यवस्थाएं शीघ्र दुरूस्त करने के निर्देश दिये। डॉ- त्रिपाठी ने चिकित्सकों के कक्ष में जाकर उनके द्वारा मरीजों को दिये जा रहे उपचार के संबंध में भी जानकारी ली। डॉ- त्रिपाठी ने बताया कि जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जायेगी। निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों व अन्य स्टाफ में हड़कम्प मचा रहा और सभी अपनी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद दिखायी दिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.