कोतवाल का निलंबन न होने पर धरना प्रदर्शन
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। सिंधी चैराहे पर हुए भूप्पी पांडे हत्याकांड मामले में कोतवाल के निलंबन की मांग को लेकर आज आज हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में सर्वदलीय बैठक हुई। इस दौरान धरना प्रदर्शन कर कोतवाल के निलंबन की मांग की गई। धरना प्रदर्शन को कई सामाजिक व राजनीतिक संगठनों का समर्थन मिला। वक्ताओं ने कहा कि शहर कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया पर भुप्पी हत्याकांड में शहर कोतवाल का हाथ बताते हुए शहर कोतवाल को निलंबन करने पर समस्त संगठनों ने अपने समर्थन दिया है। वक्ताओं ने कहा कि जल्द ही मांग पूरी नहीं की गई तो धरने को उग्र रूप दिया जाएगा। जिसमें हुकुम सिंह कुंवर, सुशील उनियाल, संदीप कुकसाल, योगेंद्र सिंह बिष्ट, रविंद्र बाली, हितेश शर्मा, चंद्रशेखर परगाई, हरीश नेगी, पूरन, एनडी तिवारी, दिनेश सागर, लोकेश नेगी, नितिन भट्ट,ð होशियार सिंह भंडारी, गिरीश चंद पाठक, राजू रावत, रवि बाल्मीकि, पप्पू बृजवासी, गिरीश पांडे, हरिश्चंद्र बल्यूटिया, आशु बाल्मीकि, राहुल छिम्वाल आदि लोग मौजूद रहे।