रूद्रपुर। शहर के किच्छा बाईपास रोड पर रामलीला ग्राउण्ड के निकट हाल ही में खुले शॉपर्स स्ट्रीट हाईपर मार्केट में लोगों को एक छत के नीचे जरूरत का सभी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राहक इस हाईपर मार्केट में शानदार ऑफर के साथ खरीददारी का आनन्द ले रहे हैं। अब इस मार्केट में खेल प्रेमियों के लिए फीफा वर्ल्ड कप का लाईव बड़ी एलईडी स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है जिसके चलते मार्केट में रौनक और भी बढ़ गई है। शहरवासियों को अब तक मॉल में खरीददारी के लिए बाजार से दूर जाना पड़ता था। बेहतर पार्किंग सुविधा और अन्य आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण शॉपिंग मॉल की कमी शहर वासियों को लम्बे समय से खल रही थी। जिसकी कमी अब शॉपर्स स्ट्रीट हाईपर मार्केट ने पूरी कर दी है। 17जून को उदघाटन के बाद एक माह से कम अवधि में ही शॉपर्स स्ट्रीट ने अपनी अलग पहचान बना ली है। इस हाईपर मार्केट में ग्राहकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसकी खास वजह यह है कि ग्राहकों को एक ही छत के नीचे जरूरत का सारा सामान वाजिब दाम में उपलब्ध कराया जा है। मार्केट में खरीददारी करने के लिए आने वालों के लिए मार्केट में ही भूमिगत पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इससे यहां आने वाले ग्राहकों को वाहनों के चोरी होने आदि का भय भी नहीं है। यहां आने वाले ग्राहकों को बाजार में जाम के झाम में फंसने के झंझट से भी छुटकारा मिल रहा है। आपराधिक और आसामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए मार्केट को सीसी कैमरों से लैस करने के साथ ही सुरक्षा गार्डों का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है। इससे लोग यहां निश्चिंत
होकर खरीददारी का आनन्द ले रहे हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मार्केट में अलग-अलग ऑफर भी दिये जा रहे हैं जिसके चलते ग्राहक यहां खरीददारी को लेकर खासे उत्साहित है। मार्केट में क्रॉकरी, इलेक्ट्रोनिक्स, होमडेकोर, किड्स जोन, विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के रेडिमेड कपड़ों के अलावा, रसोई का सारा सामान भी उपलब्ध है। मार्केट में खान पान के लिए फूड कोर्ट की व्यवस्था के साथ ही जिम और सेलून की भी व्यवस्था की गई है। फैशन और ब्राण्ड के शौकीनों के लिए स्पाईकर, लिवाईस, रेमंड्स, पार्क्स, पार्क ऐवेन्यू, ऐलेन सौली, जिमी जौनी, प्यूमा,किलर, फ्रलाईंगमशीन, अरॉव, वयूरिया, जौकी, बॉम्बे डाईंग कंपनी के कपड़ों की विस्तृत रेंज ऑफर के साथ उपलब्ध कराई जा रही है। शॉपर्स स्ट्रीट में खेल प्रेमियों के लिए भी खास इंतजाम किया गया है। इन दिनों चल रहे फीफा वर्ल्ड कप का लाईव बड़ी एलईडी स्क्रीन पर दिखाने की व्यवस्था होने से मार्केट में रौनक और भी बढ़ गई है। साथ ही यहां स्थित तराई तंदूर पर स्वाद के शौकीनों के लिए अनलिमिटेड बफेट ऑफर भी दिया जा रहा है जिसमें वेज बफेट मात्र 650 में और नॉनवेज बफेट मात्र 750 में उपलब्ध है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Prev Post