जैव विविधता समिति के गठन का शहरवासियों को मिलेगा लाभः मेयर
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेश पर गठित की गयी जैव विविधता प्रबंध समिति का शहरवासियों को लाभ मिलेगा। इससे कूड़ा निस्तारण में सुधार होगा और शहर को साफ सुथरा बनाने में मदद मिलेगी। मेयर ने कहा कि सात सदस्यीय जैव विविधवतता प्रबंध समिति का गठन करने के लिए उन्हें जो दिशा निर्देश मिले थे उसके अनुसार ही समिति का गठन किया गया है इस सम्बंध में उन्हें 19 दिसम्बर को पत्र मिला था, जिस कारण उन्हें मजबूरन विशेष बोर्ड बैठक बुलानी पड़ी और 19 की शाम को ही पार्षदों को इसकी सूचना दे दी गयी। लेकिन कुछ पार्षद जानबूझकर इस बैठक में नहीं पहुंचे। जो शहर हित में ठीक नहीं है। पार्षदों को शहर के हित में बोर्ड की बैठक में सामंजस्य बनानाकर जनहित के लिए आगे आना चाहिए। मेयर ने कहा कि जैवि विविधता प्रबंध समिति का गठन नहीं होने पर निगम को 10 लाख रूपये का प्रतिमाह का अर्थदण्ड झेलना पड़ता। जिस कारण उन्होंने समिति के गठन के लिए बोर्ड की विशेष बैठक बुलाई थी। बैठक में 14 पार्षदों की मौजूदगी में सात सदस्यीय जैवि विधिवता प्रबंध समिति का गठन कर लिया गया है। इस समिति के पास लीगल पावर है। आम आदमी अब नगर निगम से सम्बंधित शिकायतें इस समिति के पास दर्ज करा सकता है। उन्होंने बताया कि समिति में सुशील कुमार यादव अध्यक्ष, और वनदरोगा राधेश्याम सचिव बनाये गये हैं। जबकि अन्य सदस्यों में शालू पाल व शामली विश्वास, सुनील कुमार, निमित शर्मा व किरण राठौर आदि को शामिल किया गया है।