पार्षदों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। नगर निगम में जैव विविधता प्रबंध समिति के गठन को निरस्त करने और बोर्ड की बैठक को पुनः बुलवाकर पार्षदों को विश्वास में लेकर कोरम पूरा होने पर ही नगर निगम स्तर पर जैव विविधता प्रबंध समिति का गठन करने की मांग कोा लेकर पार्षदों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। डीएम को दिये गये ज्ञापन में उन्होंने कहा कि नगर निगम में एक वर्ष में चार बोर्ड की बैठकें होती हैं लेकिन वर्तमान मेयर ने अब तक दो बोर्ड की बैठकें आयोजित की हैं जोकि उचित नहीं हैं। 18 दिसम्बर को मेयर ने बोर्ड के एजेंडा नियम के अनुसार बोर्ड के पार्षदों को 20 दिसम्बर को होने वाली बोर्ड की बैठक की सूचना नहीं दी। सूचना सिर्फ मोबाइल से दी गयी जोा नियम विरूद्ध है। नगर निगम के पार्षदों ने बोर्ड की बैठक का बहिष्कार किया। 40 पार्षदों में मात्र सात पार्षद उपस्थित थे जो कोरम पूरा नहीं करता। लेकिन मेयर ने जैव विविधता प्रबंध समिति का गठन कर दिया जो नियम विरूद्ध है। पार्षदों ने आपत्ति जताते हुए उक्त गठन को निरस्त करने व पुनः कोरम पूरा होने पर ही जैव विविधता प्रबंध समिति का गठन करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में मोनू निषाद, सुरेश गौरी, रमेश कालड़ा, सचिन मुंजाल, वीरेंद्र आर्य, सोनू अनेजा, सुशील चैहान, राजेश कुमार, धरम कोली, सुशील मंडल, बबलू सागर, परवेज कुरेशी, जाहिद, अबरार आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.