खेल प्रतिभाओं के हौंसलों पर ‘आधार’ का ब्रेक

आधार कार्ड में त्रुटियों के कारण खेल महाकुम्भ में प्रतिभाग करने से वंचित हो रहे कई खिलाड़ी

0

रूद्रपुर(उद ब्यूरो)। खेल महाकुम्भ में आधार कार्ड की अनिवार्यता कई प्रतिभावान खिलाड़ियों के हौंसलों पर ब्रेक लगा रही है। ब्लाक स्तर के बाद जिला स्तर पर आयोजित हो रहे खेल महाकुम्भ में अब तक दर्जनों प्रतिभावान खिलाड़ी आधार कार्ड की अनिवार्यता के चलते प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से वंचित हो चुके हैं। जिसके चलते उनमें निराशा है। आलम यह है कि आधार कार्ड में थोड़ी सी त्रुटि होने पर भी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं करने दिया जा रहा है। आधार कार्ड बनाने में आ रही दिक्कतों का खामियाजा तमाम लोगों को उठाना पड़ रहा है। आधार कार्ड की अनिवार्यता के चलते हजारों लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसा ही मामला इन दिनों यहां खेल महाकुम्भ में भी देखने को मिला रहा है। गत वर्ष की भांति इस बार भी प्रदेश सरकार की ओर से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में खेल महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है। ब्लाक स्तर के बाद पिछले पांच दिनों से जिला स्तर पर खेल महाकुम्भ का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जा रहा है। खेल महाकुम्भ में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के लिए जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड अनिवार्य किये गये हैं। आधार कार्ड में कोई त्रुटि होने या फिर आधार कार्ड न होने की स्थिति में खिलाड़ी किसी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकता। जिसकी वजह से कई छात्र- छात्रएं खेलों में प्रतिभाग करने वंचित हो रहे हैं। बता दें पूर्व में आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से की गयी थी। जबकि शिविरों में भी आधार कार्ड बनाये जा रहे थे। उस समय आधार कार्ड बनाने के लिए लगी होड़ के चलते जल्दबाजी में बड़ी संख्या में लोगों के आधार कार्डों में त्रुटियां हो गयी थी। इन त्रुटियों को सुधारने के लिए अब लोगों को धक्के खाने पड़ रहा है। जन सेवा केन्द्रों में आधार कार्ड बनाने या संशोधन की व्यवस्था अब नहीं है। कुछ बैंकों और पोस्ट आफिस में ही आधार कार्ड बनाने और संशोधन का काम किया जा रहा है। लेकिन इनमें भी आधार कार्ड बनाने का काम इतनी धीमी गति से हो रहा है कि लोगों को आधार कार्ड बनाने के लिए कई दिनों तक लाईन लगानी पड़ रही हैं। आलम यह है यदि आधार कार्ड नया बनना हो या संशोधन करना हो तो दो या तीन दिन बैंक में चक्कर लगाने पड़ते हैं।क्यों कि बैंकों में महज 2 या 3 घंटे ही आधार कार्ड बनाने का काम किया जा है। ऐसे में छात्र- छात्रओं के लिए आधार कार्ड बनाना और भी मुश्किल हो रहा है। अगर स्कूली बच्चे आधार कार्ड बनवाने के लिए बैंकों की लाईन में लगते हैं तो स्कूल में उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। ऐसे में स्कूली बच्चों के लिए आधार कार्ड बनाना या संशोधन कराना मुश्किल हो गया है। जिसके चलते छात्र-छात्रओं को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ा है। पिछले पांच दिनों से जिला स्तर पर आयोजित हो रहे खेल महाकुम्भ में अब तक दर्जनों बच्चे आधार कार्ड में त्रुटि के कारण खेलों में प्रतिभाग करने से वंचित हो चुके हैं। आधार कार्ड में त्रुटि को लेकर शपथ पत्र देने के बावजूद उसे अमान्य कर दिया जा रहा हैं जिससे कई खेल प्रतिभाओं में निराशा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.