एनआरसी और सीएबी को रद्द किए जाने की मांग

0

गदरपुर( उद संवाददाता)।  एनआरसी और सीएबी को रद्द किए जाने की मांग को लेकर तहरीक ए गुलशन अल्पसंख्यक उत्थान समिति गदरपुर के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम एपी बाजपेई की अनुपस्थिति में नायब नाजिर उमर अली को राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि एससी, एसटी और ओबीसी अखिल भारतीय परिसंघ आहवान पर नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून 1955 एवं एनआरसी और सीएबी का जो कानून है, भारतीय संविधान के प्रारूप का उल्लंघन एवं अधिनियम (14) का उल्लंघन है जो हम समानता एवं बंधुता का अधिकार प्रदान करता है। हमारे देश में सभी धर्म जाति के लोग निवास करते हैं जो बाबा साहब अंबेडकर के रचे हुए संविधान है जो बाबा साहब अम्बेडकर के रचे हुए संविधान का अपमान हैं। एनआरसी और सीएबी जैसा कानून देश की एकता और अखंडता को तोडता है। ज्ञापन में राष्ट्रपति से जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस कानून को रद्द किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में तरीक ए गुलशन अल्पसंख्यक उत्थान समिति के संस्थापक आलिम मंसूरी, हामिद हुसैन, वली अहमद मंसूरी, नरेंद्र सिंह ग्रोवर, आसिफ मलिक, नईम सैफी, अशोक कुमार शंभूक, हरपाल सिंह हितकारी एवं नासिर खान आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.