बिजली चोरी में बीस लोगों पर केस

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)। विद्युत विजिलेंस की टीम ने बनभूलपुरा और इंदिरानगर में छापे मारकर 20 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया। इन सभी के खिलाफ बनभूलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। विद्युत विजिलेंस की टीम ने बनभूलपुरा और कोतवाली से पुलिस फोर्स लेकर बनभूलपुरा और इंदिरानगर में छापे मारे। अधिशासी अभियंता नगर डीके जोशी ने बताया कि छापा मारने वाली टीम में एसडीओ शशिकांत सिंह, नीरज पांडे, जेई नवीन पंत, विनोद पाठक, सतेंद्र नेगी, एई सतर्कता राकेश कुमार सिंह, जेइ्र सतर्कता ओपी शर्मा, पुलिस निरीक्षक एसएस सामंत और लाइनमैन मोबिन अहमद आदि थे। टीम ने अनवर हुसैन, दिलशाह, मोहम्मद नसीम और इमरान निवासी बड़ी रोड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसके अलावा मुसीर अहमद निवासी छोटी रोड, शाहिद खान निवासी नूरी मस्जिद, तसवीर अहमद निवासी बड़ी रोड, मोहम्मद असलम शहनवाज, मोहम्मद रफी निवासी उजालानगर, आजिम अहमद और आशिफ निवासी काबुल का बगीचा, रहीस अहमद निवासी मोहम्मद चैक, मोमजान और कामिल हुसैन निवासी लाइन नंबर 17, आजादनगर, नईम निवासी लाइन नंबर 16 आजादनगर, सुलेमान निवासी लाइन नंबर आठ आजाद नगर, नवाब जान और दुलारे, निवासी नई बस्ती वार्ड 26 के खिलाफ भी बनभूलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.