जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ का हुआ आगाज
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। खेल महाकुम्भ-2019 के अन्र्तगत जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आगाज आज खेल स्टेडियम रूद्रपुर में हो गया है। खेल स्टेडियम में विभिन्न जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 16 दिसम्बर 2019 से 26 दिसम्बर 2019 तक किया जायेगा। खेल महाकुम्भ प्रारम्भ होने पर सर्वप्रथम खेल ध्वज का ध्वजारोहण संयुत्तफ रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेनू गंगवार, विधायक राजकुमार ठुकराल, जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित व अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी अतिथियों को बैच भी लगाये गये व उत्साह के प्रतीक गुब्बारों को हर्ष ध्वनि से छोड़ा गया। स्नातन धर्म कन्या इण्टर कालेज की एन.सी.सी. छात्राओं द्वारा विशेष अतिथियों के सम्मान में बैण्ड धुन का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के शुभारंभ से पहले पूर्व एथलीट तनुजा द्वारा खिलाड़ियों को शपथ दिलायी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार द्वारा खेल प्रतियोगिताओं के शुभारंभ की घोषणा की गई उन्होने कहा सभी खिलाड़ी खेल भावनाओं से खेले व प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर विधायक राज कुमार ठुकराल ने कहा सभी के सामुहिक प्रयासों से जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा सभी खिलाड़ी खेलों के नियमों का पालन करते हुए खेल प्रतियोगिता में भाग लें। उन्होने कहा जिस व्यत्तिफ के मन में कुछ कर गुजरने की शत्तिफ होती है वह हमेशा अपने मुकाम को हासिल करता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा जनपद की छिपी हुई प्रतिभाओं का आगे बढ़ाने हेतु राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सर्वप्रथम स्टेडियम में 3000मी0 की दौड़ का शुभारम्भ किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर रूद्रपुर के अंकित भट्टð द्वितिय स्थान पर जसपुर के अमित कुमार व तृतीय स्थान में काशीपुर के अभय राजा रहे इन सभी विजयी प्रतिभागीय को जिला पंचायत सदस्य द्वारा का पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, लक्ष्मण सिंह टाकुली, राजेन्द्र सिंह भाकुनी, कैलाश सक्सैना, गोविन्द नारायण शर्मा, सन्तोष टम्टा, महिपाल गंगवार, सुरेश गंगवार, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।