गरीब कन्याओं की शादी में दहेज के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी

पीड़ितों ने एसएसपी से की कार्रवाई की मांग

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। काशीपुर स्थित एक संस्था ने गरीब कन्याओं की शादी में दहेज के नाम पर कई लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी की। पीड़ितों ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। दिये गये प्रार्थना पत्र में उन्होंने बताया कि काशीपुर में एक संस्था संचालित होती है और वह उस संस्था में नौकरी करते थे जहां संस्था प्रमुख गरीब कन्याओं की शादी में दहेज के नाम पर 12500 से लेकर 1लाख रूपए तक उनसे जमा कराता रहा। उनके कहने में आकर कई लोगों ने अपनी कन्याओं के विवाह के दहेज के सामान के लिए पैसे जमा करा दिये। समयावधि पूरी होने के बाद जब उन्होंने दहेज का सामान मांगा तो संस्था के लोगों ने सामान देने से मना कर दिया और न ही उनके पैसे लौटाये। बाद में संस्था के लोगों ने 14हजार रूपए प्रति व्यक्ति और जमा करा लिये। लेकिन बावजूद इसके दर्जनों लोगों का पैसा देने से इंकार कर दिया। उनका आरोप है कि उक्त संस्था ने तकरीबन 2 करोड़ रूपए की गरीब लोगों से धोखाधड़ी की है लिहाजा उनका पैस वापस दिलाया जाये। ज्ञापन देने वलों में गुरप्रीत सिंह, रमेश सिंह, सुरजीत सिंह, वेद प्राकाश, हरजिंदर पाल, शेर सिंह, रामप्रकाश, सुरेंद्र सिंह,देवेंद्र कुमार, किशन, सतीश, हरबंस सिंह, मंगतराम, रामभरोसेे, कुलवंत सिंह,श्याम चंद, भगवान दास,जागन सिंह,लक्खा राम, हरी सिंह,गुरमीत सिंह,सुरेंद्रसिंह, जसविंदर सिंह,रमेश कुमार आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.