हल्द्वानी और रूद्रपुर मे हुई डकैती का खुलासा,दो छैमार गिरफ्तार,मास्टरमाईड फरार

रुद्रपुर के प्रीतविहार निवासी हैं दोनों अभियुक्त,तीन अन्य पकड़ से दूर

0

हल्द्वानी/रूद्रपुर। जनपद में पिछले दिनों हुई डकैती को आज 21 दिन बाद पुलिस ने खुलासा कर दिया है। डकैती और हत्याकांड में शामिल छैमार गैंग के दो गुर्गे ही पुलिस के हाथ लगे हैं। इन दो घटनाओं में चार अन्य बदमाश भी शामिल बताये जा रहे हैं जो पुलिस की पकड़ से दूर हैं। रूद्रपुर और हल्द्वानी में हुई डकैती की घटना में बदमाशों ने दो महिलाओं की हत्या भी कर दी थी। डकैती की ताबड़तोड़ घटनाओं से जहां लोगों में भारी रोष व्याप्त है। सनसनीखेज डकैती का खुलासा करना पुलिस के लिये बड़ी चुनौती बन गई थी। विगत जून के महीने में हल्द्वानी और रुद्रपुर में अज्ञात लोगों द्वारा घरों में घुसकर दो महिलाओं की निर्ममता से हत्या करके लूट मचाने वाले दो दरिंदों को भारी मशक्कत के बाद आखिर गिरफ्तार कर लिया, जबकि इन दरिंदों के तीन और साथी फिलहाल फरार चल रहे हैं। पकड़े गए ये दोनों दरिंदे रुद्रपुर के प्रीतविहार निवासी हैं और इनके नाम जैन हसन उर्फ साईं पुत्र अनवर उर्फ नसरू और खालिद उर्फ लंबरदार पुत्र मासूम है। बहुद्देशीय भवन हल्द्वानी में पुलिस ने इसका खुलासा किया। आईजी पूरन रावत ने पत्रकारों को बताया कि ये छैमार गिरोह के सदस्य हैं और ये दोनों रुद्रपुर में झुग्गी बस्ती में रह रहे थे। उन्होंने ये भी बताया कि इस गिरोह के सदस्य हल्द्वानी के राजपुरा में भी नाम बदलकर रह रहे हैं। जिसकी पूरी पड़ताल चल रही है। आपको बता दें कि विगत 7 जून 2018 से पूर्व बदमाशों ने पंचायत घर रामपुर रोड निवासी भुवन भट्ट के घर औऱ 22 जून की रात्रि रुद्रपुर में पंकज श्रीवास्तव के घर लूटपाट की थी और इन्होंने इन दोनों की पत्नियों को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने एक अभियुक्त के पास से भुवन भट्ट की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। बंटी पुत्र छज्जू सहित घटना में शामिल अन्य तीन बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी है। घटना के खुलासे के लिए रुद्रपुर और नैनीताल की पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान सहित कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। उक्त बहुचर्चित घटनाओं के खुलासे से लोगों ने राहत की सांस ली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.