बगवाड़ा समिति का 50 करोड़ का बजट पारित

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। बगवाड़ा समिति का 50 करोड़ का बजट पारित किया गया। वार्षिक अधिवेशन के दौरान समिति के प्रबंध निदेशक संजय चैहान ने समिति की बैलेंस शीट आय व्यय प्रस्तुत करते हुए कहा कि समिति का वर्ष 2019 में अधिकतम दायित्व 50 करोड़ प्रस्तावित है तथा समिति की अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने समिति की स्थिति की बैलेंसशीट पढ़कर सुनायी। उन्होंने कहा कि समिति ने वर्ष 2018-19 में शुद्ध लाभा 31लाख 59हजार रूपए का लाभ हुआ है तथा वर्ष 2018-19 में चार करोड़ 6 लाख बैंक को अदा किया गया। वर्ष 2019 में समिति की वसूली घटकर 44प्रतिशत रही जिस कारण समिति को शुद्ध लाभ अधिक होने में कठिनाई हुई है। समिति की कार्य पूंजी 27लाख है तथा समिति में मिनी बैंक बगवाड़ा ट्रांजिट कैंप खेड़ा में खोली गई ग्रामीण बचत केंद्रों से भी शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि बैंक की वसूली वर्ष 2018-19 में 97प्रतिशत हुई है और अधिक वसूली करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को लगाया गया है ताकि वसूली अधिक होने पर समिति का शुद्धलाभ प्राप्त हो सके। इस दौरान अरूण कुमार, कुलविंददर सिंह, डीके शर्मा सहित तमाम किसान मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.