संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। आज तड़के मूलरूप से दिनेशपुर निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। परिजन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर शव कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों से आवश्यक जानकारी ली। बाताया जाता है कि मूलरूप से ग्राम कुंदननगर दिनेशपुर निवासी 30वर्षीय सुनील शर्मा पुत्र मदनलाल का लगभग पांच वर्ष पूर्व प्रेम विवाह हुआ था। पिछले कुछ वर्षों से वह मोहल्ला जगतपुरा में परिवार के साथ किरायेदार के रूप में रहकर मजदूरी करता था और परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी पत्नी अमन शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सुनील की तबीयत खराब रहती थी और वह झोलाछाप चिकित्सक से दवा लेकर उपचार करा रहा था। बीते दिनों वह एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए सितारगंज गया जहां से लौटकर दिनेशपुर चला गया जहां उसकी तबीयत पुनः खराब हो गयी। उसका स्थानीय चिकित्सक से उपचार कराया गया। हालत में सुधार न होते देख परिजन उसे यहां एक निजी चिकित्सालय ले गये जहां उसका उपचार के दौरान स्वास्थ्य और बिगड़ गया। जिस पर परिजन उसे उपचार के लिए आज प्रातः जिला चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुनील की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उसका तीन वर्ष का पुत्र किशन है। इधर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिजनों से आवश्यक जानकारी ली। परिजनों द्वारा सुनील को कुछ दिन पूर्व तेज बुखार होने की बात कही गयी है साथ ही परिजनों ने डेंगू का संदेह भी व्यक्त किया। इधर चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।