नशे के इंजेक्शनों समेत एक दबोचा
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। एसएसपी वरिंदरजीत सिंह के आदेश एवं एएसपी देवेन्द्र पिंचा व एएसपी क्राईम प्रमोद कुमार के दिशा ि नर्देशन में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत गत रात्रि एटी ड्रग टास्क फोर्स एवं आवास विकास चैकी पुलिस कर्मियों ने संयुक्त अभियान चलाकर एक नशा तस्कर को भारी संख्या में नशे के इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार आवास विकास चैकी प्रभारी धीरज वर्मा की अगुवाई में एंटी ड्रग टास्क फोर्स के कांस्टेबल राजकुमार व कुलदीप सिंह बिष्ट ने गत रात्रिं शिवनगर के समीप खाली मैदान में बाइक सवार युवक को 120 नशीले इंजैक्शनों समेत गिरफ्तार कर लिया। जा नकारी के अनुसार एसआई धीरज वर्मा साथी पुलिस कर्मियों के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान शिवनगर तिराहा के समीप खाली मैदान के ढाल पर बाइक संख्या यूपी- 22वीध्5781 पर सवार एक युवक संदिग्ध रूप से बैठा दिखायी दिया। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम पता ग्राम पिपलिया गोपाल बिलासपुर रामपुर निवासी आसिफ हुसैन पुत्र अनवार हुसेन बताया। तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद बैग में 120 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने इंजेक्शन व बाइक कब्जे में लेकर आसिफ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह उत्तर प्रदेश के एक एमआर से नशे के इंजेक्शन लाकर ट्रांजिट कैम्प के युवाओं को बेचता था।