रूक रूक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
काशीपुर(उद संवाददाता)। तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर हो रही बरसात के कारण जहां सर्दी ने तेवर तल्ऽ कर दिए। वहीं दूसरी ओर जगह-जगह हुए जल भराव के कारण एक बार फिर शहर की स्थिति नारकीय हो गई है। साफ-सफाई को लेकर निगम के सभी दावे हवाई साबित हुए।। गत अपराह्न बाद से यहां मौसम ने जो रुऽ बदलना शुरू किया शाम होने तक पूरी तरह काले घने बादलों में तब्दील हो गया। आसमान में बिजली की चमक और तेज गड़गड़ाहट के बीच शुरू हुई बरसात सुबह तक लगातार जारी है। अचानक मौसम के बदले मिजाज ने यहां लोगों को लिहाफ में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया। समूचा शहर एक बार फिर से नारकीय हो चला है। महाराणा प्रताप चैक पर हुए जलभराव के कारण राहगीरों तथा वाहन चालकों को गंदे पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है। इसी तरह घनी आबादी वाले मोहल्लों आवास विकास कवि नगर, टांडा उज्जैन, कटोरा ताल, काजीबाग, वैशाली कॉलोनी, ऽड़कपुर देवीपुरा, गौतम नगर, लक्ष्मीपुर पट्टðी, मझरा, गंगे बाबा रोड, सब्जी मंडी, निवास नगर, शक्तिनगर समेत शहर के दर्जनों मोहल्लों में जगह जगह पर मामूली बरसात में जलभराव के कारण लोगों को फजीहत का सामना करना पड़ा। इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर जमा कूड़े के ढेर में बरसात के कारण सड़ांध आने लगी। गंदगी का आलम शहर में ऐसा है कि संक्रमण बीमारियों के फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। स्थानीय लोगों में नगर निगम की कार्यप्रणाली से आक्रोश है। ठंडी हवाओं के साथ हो रही बरसात के कारण ऽानाबदोश की जिंदगी जीने वाले लोगों को सार्वजनिक स्थान रोडवेज रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर दुबकते देऽा जा रहा है। निगम प्रशासन की ओर से अलाव जलाने की व्यवस्था नाम मात्र है।