दो दुकानों में चोरों का धाावा, लाखों का माल पार
ट्रांजिट कैम्प में मोबाइल और रेडीमेड की दुकान को बनाया निशाना
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। गतरात्रि ट्रांजिट कैंप मुख्य मार्ग पर स्थित मोबाइल व रेडीमेड दुकान के ताले तोड़ अज्ञात चोरों ने लाखों की कीमत का माल चोरी कर लिया। प्रातः घटना की जानकारी मिलने पर दोनों दुकान स्वामी मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार ग्राम नरपतनगर निवासी लक्की पुत्रा जगदीश लाल कक्कड़ की ट्रांजिट कैंप मुख्य मार्ग पर सरस्वती शिशु निकेतन जूनियर हाईस्कूल के समीप लक्की मोबाइल नाम से दुकान है। वहीं ग्राम के ही निवासी अनिल बठला पुत्रा गुरबख्श लाल बठला की उसके साथ एक ही भवन में गुरूकृपा रेडीमेड नाम से दुकान है। दोनों दुकान स्वामियों ने बताया कि गतरात्रि 9बजे दुकान बंद कर चले गये थे।आज तड़के पड़ोस में ही किराना दुकान के व्यापारी ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि दोनों दुकानों के ताले टूटे हुए हैं। सूचना मिलते ही अनिल व लक्की परिजनों के साथ दुकान पर पहुंचे। लक्की ने बताया कि दुकान के भीतर सारा सामान अस्तव्यस्त पड़ा था। अज्ञात चोर दुकान से करीब 16 टच मोबाइल, लगभग 10 की पैड समेत अन्य सामान चोरी कर ले गये। उसने घटनामें करीब सवा लाख रूपए कीमत का सामान चोरी होना बताया। जबकि अनिल ने बताया कि अज्ञात चोर दुकान से लगभग 25 जीन्स व 18 जैकेट, अटैची व गल्ले मंे रखे लगभग 4हजार रूपए चोरी कर ले गये। लक्की ने बताया कि चोरी की इस घटना में करीब 30हजार रूपए का नुकसान हुआ है। प्रातः दोनों पीड़ित दुकानदारों ने समीप ही लगी दुकान में सीसी टीवी कैमरे की फुटेज देखी तो उसमें मुंह पर कपड़ा लपेटे दो युवक दुकान के आगे संदिग्ध रूप से घूमतेदिखायी दिये। आशंका व्यक्त की जा रही है कि उक्त दोनों युवकों द्वारा ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। दोनों दुकान स्वामियों ने मामले की तहरीर पुलिस को दे दी है।
सोया रहा एटीएम का एटीएम गार्ड
रूद्रपुर। ट्रांजिट कैंप मुख्य मार्ग पर अज्ञात चोरों द्वारा दो दुकानों के ताले तोेड़ वहां से लाखों का माल चोरी कर लियागया लेकिन घटना स्थल के चंद कदम दूर स्थित एसबी आई के एटीएम में मौजूद गार्ड को इसकी भनक तक नहीं लगी। बताया जाता है कि जिस समय चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा था गार्ड एटीएम में सोया हुआ था और चोर उस पर भी नजर रखे हुए थे।