वनकर्मियों की गोली से बालक घायल

0

गूलरभोज(उद संवाददाता)। गूलरभोज जलाशय में एक बार फिर से वन विभाग ने निर्दाेष को अपना निशाना बनाया है। नाव पर सवार विवाह समारोह से लौट रहे लोगों पर वन कर्मचारियों ने गोली चला दी जिसमें एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बच्चे के पिता की तहरीर के आधार पर जंगलात कर्मचारियों व दो अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया। जानकारी के मुताबिक गूलरभोज जलाशय में वन कर्मियों द्वारा देर रात को 10 साल के बच्चे के ऊपर गोली चला दी जिससे मासूम 10 साल का बच्चा बुरी तरह घायल हो गया है। मासूम बच्चा गुलरभोज जलाशय के उस पार अपने परिवार के साथ शादी समारोह में गया था तो वहीं देर रात नांव से परिवार के साथ लौट रहा था कि मासूम बच्चे पर वनकर्मियों ने गोली चला दी जो गोली मासूम बच्चे के कमर के नीचे लगी, जिससे मासूम बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। बच्चे को आनन फानन में अस्पताल ले गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है। मामले को लेकर दर्ज रिपोर्ट में कठपुलिया निवासी गुरमीत सिंह ने बताया कि गत दिवस वह अपने बड़े भाई को नाव से लेने गया था और वह ढाई नम्बर से विवाह समारोह से वापस लौट रहा था। नाव न होने के कारण वह छोटी नाव लेने आया। तभी जंगलात कर्मचारी मोहन दत्त शर्मा, राजू डोगरा व दो अन्य ने अचानक फायरिंग कर दी जिसमें उसका 10वर्षीय पुत्र दीपू के पैर में गोली लग गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें 6 माह पूर्व भी वन कर्मियों ने एक निर्दाेष पर गोली चलाई जिससे उसकी मौत हो गयी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.