ट्रांजिट कैंप में हुई डकैती का खुलासा, छह दबोचे
लूटा गये माल सहित तमंचा व चाकू बरामद
उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो
रुद्रपुर। 30 नवम्बर की रात्रि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने छह डकैतों को गिरफ्रतार कर लिया। उनके कब्जे से लूटा गया माल, तमंचा व चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस सभी से पूछताछ में जुटी है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने बताया कि 30 नवम्बर को तीनपानी डाम ट्रांजिट कैंप निवासी सुरेंद्र यादव पुत्र रामाश्रय यादव के घर में तीन-चार आदमी छत के रास्ते घुस आये और दम्पत्ति के हाथ पैर बांधकर तमंचे और चाकू की नांेक पर 40हजार की नकदी व जेवर लूट लिये। तथा पड़ोसी कबाड़ी शाहिद की कबाड़ की दुकान में घुसकर भी नकाबपोशों ने कबाड़ी और उसके साथी सूरजपाल के हाथ पैर बांधकर वहां से नकदी और गोदाम में रखा 20किलो तांबा चुरा लिया था। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी और एक टीम गठित कर दी। इसदौरान पता लगा कि कबाड़ी शाजिद की दुकान पर संदिग्ध लोगों का आनाजाना है। जिस पर पुलिस ने वहां आने जाने वाले लोगों को चिन्हित कर पूछताछ शुरू की। पूछताछ व मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने वनशक्ति मंदिर के पास से ग्राम मझौली थाना माली जिला औरंगा बाद बिहार हाल नि0 शमशान धाट रोड शिवनगर थाना ट्रांजिट कैम्प धीरज सिंह उर्फ डीके पुत्र संजय सिंह , जटपुरा थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत उ0प्र0 हाल निवासी विवेक नगर थाना ट्राजिट कैम्प निवासी राम कुमार पुत्र रामलाल, शेर गढ जिला बरेली उ0प्र0 हाल निवासी संजयनगर खेडा थाना ट्रांजिट कैम्प अर्जुन उर्फ अज्जू उर्फ अजय पुत्र बृजलाल , वार्ड न0 19 बाल्मिकी मन्दिर के पास खेडा कालोनी निवासी विशाल कुमार उर्फ नन्नू पुत्र राकेश, चामुण्डा मन्दिर के पास शिवनगर वार्ड न0 08 थाना ट्रांजिट कैम्प निवासी विकास कुमार उर्फ ददा पुत्र सोनू कुमार और वार्ड 10 ठाकुरनगर ट्रांजिट कैंप निवासी प्रदीप सिंह पुत्र हरि सिंह को लूटे गये माल,नकदी व घटना मे प्रयुत्तफ तमचा व चाकूओं के साथ गिरफ्रतार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि घटना से कुछ दिन पूर्व कबाड़ी शाजिद और अभियुक्त धीरज का पैसे के लेनदेन कोा लेकर झगड़ा हो गया था जिस पर धीरज ने अपने अन्य साथियों के साथ कबाड़ी की दुकान में लूटपाट की योजना बनायी थी। 30 नवम्बर को सभी कबाड़ी की दुकान में नकाब पहनकर आये ओर कबाड़ी शाजिद और उसके साथी के हाथ पैर बांधकर 10हजार की नकदी और 20किलोा तांबा लूट लिया। एक बदमाश अज्जू वहां चाकू लेकर खड़ा रहा तथा अन्य बदमाश सुरेंद्र यादव के मकान की पीछे की दीवार पर लकडी की सीडी बनाकर छत के रास्ते से उसके मकान में घुस गये। जहा धीरज ने उनकी कन्पटी पर तंमचा लगाकर पति-पत्नी के हाथ पाव बांध दिये और घर में रखी 50हजार की नकदी, सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी कान की बाली, एक नथनी, दो जोड़ी पायल,पीतल के दो कड़े, एक अंगूठी व अन्य सामान लूटकर छत के रास्ते दीवार से कूदकर फरार हो गयें शेष बदमाश गेट का ताला खोलकर गंगापुर रोड से निकलकर गड्ढा कालोनी के एक खाली मैदान में पहुंचे जहां उन्होंने नकदी का आपस में बंटवारा किया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस टीम में सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी, एसअआई अर्जुन गिरी, कौशल भाकुनी, विजय सिंह, मनोज कुमार, कां. प्रदीप नेगी,नीरज शुक्ला, पंकज पोखरियाल शामिल थे।