रुद्रपुर में ग्रीन कार्ड शिविर 15 और 16 जुलाई को

0

रूद्रपुर। सामाजिक कार्यों में कदम बढ़ाते हुए उत्तरांचल अग्रवाल महासभा जिला इकाई ने आगामी 15 ओर 16जुलाई को नगर में वृहद स्तर पर ग्रीन कार्ड शिविर आयोति करने का निर्णय लिया है। दो दिवसीय ग्रीन कार्ड शिविर में हजारों वाहन स्वामियों के ग्रीन कार्ड बनाए जाएयेंगे। इसके लिए पुलिस प्रशासन से अनुमति मिल गयी है। जानकारी देते हुएउत्तरांचल अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष विनीत जैन ने बताया कि नगर में ग्रीन कार्ड शिविर लगाने की जरूरत महसूस की जा रही थी। शहर एवं आस पास के क्षेत्र मेंं पुलिस चेकिंग अभियान तेज होने से लोगों को वाहनों के कागजात चेक कराने में अनावश्यक समय बर्बाद करना पड़ता है। साथ ही पुलिस का भी समय खराब होता है। ग्रीन कार्ड बनने से वाहन स्वामियों और पुलिस को वाहनों के कागजात चेक करने में अनावश्यक समय नहीं लगना पड़ेगा। इसी को देखते हुए 15और 16 जुलाई को अग्रवाल धर्मशाला में ग्रीन कार्ड शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है। श्री जैन ने बताया कि दो दिवसीय शिविर का अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए भरपूर प्रयास किये जा रहे हैं। इस आयोजन में अग्रवाल सभा रूद्रपुर का भी सहयोग लिया जा रहा है। 15 जुलाई को शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 सदानन्द दाते एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ करेंगे। साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख उद्योगपति एवं वरिष्ठ अग्रबंधु बी एल पटवारी उपस्थित रहेंगे। जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक देवेंन्द्र पिंचा अग्रवाल महासभा के प्रदेश महामंत्री शिव कुमार बबंसल, कुमांऊ मण्डल अध्यक्ष कैलाश गर्ग, कुमायू मण्डल महामंत्री विजय भूषण गर्ग, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष महेश अग्रवाल,महामंत्री हेमंत गर्ग, कोषाध्यक्ष अमित जैन, अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष बलराम अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विष्णु बंसल, व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष राजेश बंसल आदि मौज्ूद रहेंगे। श्री जैन ने बताया कि ग्रीन कार्ड शिविर के आयोजन में अग्रवाल महासभा जिला महामंत्री नरेंद्र बंसल, एवं जिला कोषाध्यक्ष गौरव सिंघल का विशेष सहयोग मिल रहा है। उन्होंने जनता से शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठा कर ग्रीन कार्ड बनवाने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.