हंगामे के साथ विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू

महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन में किया हंगामा, प्याज की माला लेकर सदन में पहुँचे कांग्रेसी विधायक

0

देहरादून (उद संवाददाता)। विधान सभा का शीतकालीन सत्र आज हंगामे के साथ शुरू हो गया। सत्र के प्रथम दिन कांग्रेस ने महगांई के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुये प्याज व गैस में बढ़ी कीमतों पर जमकर हंगामा करते हुये प्याज की माला के साथ सदन में प्रदर्शन किया। सदस्योें के हंगामे के चलते विधानसभाध्यक्ष ने महगाई के मुद्दे को नियम 58 के तहत सुना। विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के प्रीतम सिंह, इन्दिरा हृदयेश, राजकुमार, करन मेहरा समेंत सभी सदस्यों ने प्याज की माला व गैस की पट्टी लेकर महंगाई के मुद्दे को नियम 310 के तहत उठाने की मांग की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश का कहना था कि प्रदेश में प्याज की कीमत 100 के पार पहुंच गई है, जिससें लोगांे पर अतिरित्तफ बोझ पड़ रहा है। वही घरेलु गैस की कीमते भी लगातार बढ़ने से लोगों को महंगाई से जूझना पड़ रहा है। इसके अलावा विपक्ष के सदस्यों ने दाल में बढ़ती महंगाई के मुद्दे को उठाया। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि केन्द्र में बैठी या राज्य की सरकार मंहगाई के मुद्दे पर सत्ता में आई लेकिन आम जनता को राहत नही दिला पाई । बाद में विधान सभा अध्यक्ष ने महंगाई के मुद्दे को नियम 58 पर सुना।तब सरकार ने बताया कि सरकार प्याज की कीमतों को रोकने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। मण्डी के माध्यम से कम कीमत पर प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है।
बढ़ती मंहगाई को रोकने में सरकार नाकामः इन्दिरा
देहरादून। नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश ने सदन में सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि बढ़ती मंहगाई को रोकने के लिए सरकार नाकाम हो रही है, प्याज व लहसुन रोजमर्रा की जरूरी चीजें लगातार मंहगी हो रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आम नागरिक के हित की बात करने के स्थान पर सरकार जनता का खून चूस रही है। राशन की दुकान पर चीनी नही है, मिट्टी के तेल का पता नही है, ऐसे में गरीब के पेट के साथ धोखा किया जा रहा है। घरेलू गैस की लगातार मंहगाई के आमजन की रसोई की चमक फीकी पड़ गई है।
श्रमिकों की समस्या को लेकर सत्ता पक्ष व विपक्ष के विधायकों ने सरकार को घेरा
देहरादून। विधानसभा सत्र प्रथम दिन की कार्यवाही में प्रश्न काल के दौरान विधायकों ने अपने- अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया। सदन में आज विधायकों ने फैक्ट्रीयों में काम कर रहें कर्मचारियों की ठेकेदारी प्रथा व कम मजदूरी मिलने का मुद्दा उठाया। प्रश्न काल के दौरान विधायक देशराज कर्णवाल व ममता राकेश के प्रदेश में विभिन्न कम्पनी में कार्यरत कर्मचारियों व श्रमिकों को मिलने वाली मजूदरी का मुद्दा उठाते हुये कहा कि काम करने वाले श्रमिकों को ठेकेदार के माध्यम से काम लिया जा रहा है, जिस कारण उसे उसकी पूरी मजदूरी नही मिल पा रही है। ममता राकेश व देशराज कर्णवाल के सवाल पर हामी भरते हुये सितारगंज के विधायक शौरभ बहुगुणा, सुरेश राठौर, नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने कहा कि पूरे प्रदेश में श्रमिकों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। ठेकेदारी प्रथा के माध्यम से उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने विधायकों के प्रश्न का जबाव देते हुये कहा कि सरकार द्वारा श्रमिकों की न्यूनतम मजदुरी 6300 से बढ़ाकर 8300 कर दिया गया है। श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों के हितो में अनेकों कार्य कर रही है।
सदन में निर्दलीय के बगल में बैंठे चैम्पियन
देहरादून। भाजपा से निष्काषित विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन को आज सदन में सत्ता पक्ष के साथ बैंठने को नही मिला। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने सदन को अवगत कराया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट द्वारा खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन को निष्काषित करने की सूचना दी है, जिसके आधार पर सदन में उनके अलग बैंठने की व्यवस्था की गई है। जिसके बाद सदन में चैम्पियन के आने पर उन्हें मार्शल द्वारा उनके स्थान पर पहुंचाया गया उन्हें निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह के बगल में स्थान मिला।
प्रदेश में आईटीआई नही हांेगे बंदः हरक
देहरादून। प्रदेश में चल रही आईटीआई को सरकार बंद नही कर रही है, सभी आईटीआई संचालित की जायेगी। ये बात श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने विधायक चंदन राम दास के सवाल पर जबाव देते हुये कही। श्री दास ने कहा कि प्रदेश सरकार आईटीआई बंद करने जा रही है। जिस पर श्रम मंत्री ने कहा कि कोई आईटीआई बंद नही कर रहें है। वही लोहाघाट विधायक पूरन फत्र्याल ने कहा कि उनके विधानसभा की 3 आईटीआई बंद करने के आदेश दिये गये है।
ठुकराल ने विधानसभा में उठाया मेडिकल कालेज का मुद्दा
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। विधायक राजकुमार ठुकराल ने विधानसभा सत्र में नियम 300 के अंतर्गत रूद्रपुर में मेडिकल कालेज का निर्माण जल्द पूर्ण कराने और नियम 53 के अंतर्गत राजकीय उद्यान फार्म व 31वीं ववाहिनी पीएसी के मध्य स्थित बंद पड़े सड़क संपर्क मार्ग को खुलवाने की मांग की। नियम 300 के अंतर्गत सवाल उठाते हुए विधायक ठुकराल ने कहा कि जिला मुख्यालय रूद्रपुर में सिडकुल विकसित होने से विभिन्न प्रांतों के लोग रूद्रपुर में आकर बस गये हैं इससे आबादी में बेतहाशा वृद्धि हो गयी है। बढ़ती आबादी को देखते हुए चिकित्सा सुविधाओं व उच्च चिकित्सा शिक्षा व मेडिकल कालेज के निर्माण की मांग पहले भी कई बार की जा चुकी है। रूद्रपुर में शिक्षा का विस्तार तथा उच्च शिक्षा के संदर्भ में बड़े अस्तपालों का अभाव है। रूद्रपुर में भी छात्र मेडिकल कालेज के अभाव के कारण चिकित्सा शिक्षा से वंचित है। चिकित्सक बनने की चाह रखने वाले व अभावों में जीवन जी रहे युवा छात्र-छात्राओं का रूद्रपुर में मेडिकल कालेज का निर्माण न होने के कारण सपना पूरा नहीं हो पा रहा है। नैनीताल मार्ग पर जिला चिकित्सालय के साथ भवन निर्माण व तीन सौ बैड का निर्माण हो चुका है मेडिकल कालेज का निर्माण होने से सरकार के बजट पर भी ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। विधायक ठुकराल ने कहा कि पूर्व सरकार के द्वारा भी स्वीकृत मेडिकल कालेज का धन अन्य मेडिकल कालेज को हस्तांतरित हो जाने से जनता त्रस्त है। उन्होने मेडिकल कालेज का निर्माण अविलम्ब कराये जाने की मांग की। इसके अलावा श्री ठुकराल ने नियम 53 के अंतर्गत सवाल उठाते हुए कहा कि रूद्रपुर में उद्यान फार्म के दक्षिण तरफ और 31वीं वाहनी पीएसी के उत्तर में बंदोबस्ती के समय से ही आवागमन के लिए रास्ता रहा है और यह राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। यह मार्ग वर्षों से बंद पड़ा है। वर्तमान में आबादी बढ़ने एवं अनेक आवासीय कालोनियों के बनने से उक्त मार्ग की आवश्यकता पड़ने लगी है। व्यापक जनहित में उक्त मार्ग को खोलने से समय श्रम व धन की बचत तो होगी ही साथ ही जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। विधायक ने उक्त मार्ग को पुनः प्रारम्भ करने की स्वीकृति देने की मांग की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.