रीजनल विज्ञान प्रदर्शनी में जेसीज ने लहराया परचम

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)।सी.बी.एस.ई. द्वारा रीजनल स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में लिटिल स्काॅलर काशीपुर में 29 एवं 30 नवम्बर को आयोजित की गई। इस प्रदर्शनी में 83 टीमों ने प्रतिभाग करते हुए निर्धारित विषय जल संरक्षण एवं सतत विकास पर अपने माॅडल प्रस्तुत किये। जेसीज पब्लिक स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र शिवम रावत एवं श्रुति देबरानी ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों एवं निर्णायकों से भरपूर सराहना प्राप्त की तथा राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रवेश करने के लिए अपना स्थान भी सुनिश्चित किया। इससे पूरे जेसीज परिवार में हर्ष की लहर व्याप्त है। विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर ने विजयी प्रतिभागी शिवम रावत एवं श्रु्रति देबरानी की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उन्हें हरसम्भव सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय समय-समय पर विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान करता है। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी तथा विद्यालय प्रबंधन के प्रति आभार व्यत्तफ किया जिनके अथक प्रयासों से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.